आर्यिका श्रुतमति माताजी के संयम साधना के हुए 50 वर्ष पूर्ण, फागी कस्बे के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय में मनाया 50 वां स्वर्ण दीक्षा जयंती महोत्सव हर्षोल्लास से

0
53

फागी कस्बे के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन चैताल्य में आर्यिका श्रुतमति माताजी के संयम साधना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर सकल दिगम्बर जैन समाज के सहयोग से माताजी का 50 वां स्वर्ण दीक्षा जयंती महामहोत्सव 7 दिसम्बर 2023 को हर्षोल्लास से मनाया गया। जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया की कार्यक्रम में प्रातः श्री जी का अभिषेक, शांति धारा ,तथा अष्टद्वव्यों से पूजा अर्चना की गई। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा तथा चातुर्मास समिति के अध्यक्ष अनिल कठमाना ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में बीचला मंदिर से सैकड़ों सोभाग्यवती महिलाओं के द्वारा पार्श्वनाथ मंदिर तक घट यात्रा निकाली गई, तथा प्रकाश चंद, पारस कुमार, पूर्ण चंद गंगवाल चोरू निवासी ने झंडा रोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की , कार्यक्रम में कंवरीलाल काला ने चित्र अनावरण, दीप
प्रज्वलन विजय कुमार, विपिन कुमार मेड़ता सिटी, पाद प्रक्षालन नरेश कुमार, प्रेम प्रकाश जैन जयपुर, पिच्छिका भेंट धर्मचंद, दिनेश कुमार चंवरिया परिवार निवाई, जिनवाणी भेंट वीरेंद्र कुमार, सुनीता देवी सहारनपुर, कमण्डलु भेंट सन्त कुमार, अमित कुमार टोडारायसिंह ने किया सभी ने उक्त पुण्यार्जन प्राप्त किया। तथा संजय कुमार सुनील कुमार पापड़ीवाल ने वस्त्र भेंट किये। उक्त सभी कार्यक्रम प्रतिष्ठाचार्य सुरेश कुमार जैन निवाई वालों ने विभिन्न मंत्रोचारणों के द्वारा सम्पन्न कराये।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here