आचार्य प्रमुख सागर जी ससघं का धुलियान पश्चिम बंगाल में हुआ मंगल प्रवेश

0
121

धुलियान मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल :- सौभाग्यवश शाश्वत सिद्ध भूमी श्री सम्मेद शिखर से मंगल विहार करते हुए अहिंसा तीर्थ प्रणेता प: पु: आचार्य प्रमुख सागर जी महाराज बालयति सघं का पाकुड़ झारखंड होते हुए धुलियान पश्चिम बंगाल में ता: 04.03.2023 शनिवार सुबह 8.30 बजे हर्षोल्लास के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ, जिसमें मुर्शिदाबाद जिला के व पाकुड़ समाज के श्रद्घालु उपस्थित थे।

ग्यात हो मुर्शिदाबाद जिला के सभी गाँव अंतर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज की प्रेरणा से सन 2002 से एक सूत्र में जुड़े हुए है, जो एकता की एक नजीर है जिलामें रात्रिविवाह व मृतक भोज व भेंट वर्जित है तथा सन्तो का आवागमन की रुप रेखा जिला कमेटी निर्णय लेती है। चतुर्वीध सघं के आगमन से जिला मे आनन्द का माहौल है, जिला के सभी गाँव में धर्म प्रभावना कर आचार्य श्री संघ का लक्ष्य कोलकाता की और है।

-संजय कुमार जैन बड़जात्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here