महावीर कुमार जैन सरावगी संवाददाता नैनवा जिला बूंदी द्वारा द्वारा
14 अक्टूबर शनिवार जनकपुरी ज्योति नगर जयपुर वर्षा योग कर रहे गणिनी आयिका105 विशुद्ध मति *माताजी के परम शिष्य विशेष मति माता का सोहलवें दीक्षा दिवस पर 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक विशेष कार्यक्रम संपन्न होंगे
कार्यकारिणी अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने बताया मुख्य कार्यक्रम 24 अक्टूबर दशहरे को आयोजित होंगे 1008 मुनि सुव्रतनाथ का संगीत में विधान 16 दीक्षा दिवस पर अपार धर्म प्रभाव से संपन्न होगा
भक्तामर विधान मंडल पूजन गुरु पूजन आदि अनेक कार्यक्रम इस अवसर पर संपन्न होंगे
माता ने अपने उद्बोधन में बताया
पुण्य के बिना दान के भाव बनते ही नहीं है बहुत बड़ा पुण्य होगा तभी दान का पैसा जिनालय में लग पाएगा बिना पुण्य के पैसा पड़ा रहेगा
ग्रस्त जीवन में रहकर भी धर्म साधना की जाती है तप उपवास संयम आत्मा में ग्रहण करने से निश्चित रूप से कल्याण होगा
माता ने अंतिम में बताया हिंसा झूठा/ चोरी /कुशील/ परिग्रह /अहंकार/ क्रोध /ईर्ष्या/ में बुराइयां है जब तक बुराइयां भीतर से नहीं जावेगी तब तक अच्छाइयां हमारे अंदर प्रवेश न कर पावेगी बुराइयों का प्रभाव ही अच्छाइयों का सदभाव होना माता ने बताया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha