आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की समाधि को त्याग दिवस के रूप में मनाएगा मानसरोवर समाज

0
28

जयपुर 19 फरवरी 2024 श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर मैं आज परम पूज्य आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज की समता पूर्वक हुई समाधि के अवसर पर दिगंबर जैन समाज मानसरोवर द्वारा भावपूर्ण विन्यांजलि सभा का आयोजन किया गया, इस अवसर पर सुप्रसिद्ध पंडित नरेंद्र जी जैन, शैल बाला जी जैन ,गुलराज जी जैन, सी ए सचिन जैन,श्रीमती सुशीला टोंग्या , जेके जैन ,कैलाश सेठी वीरेश जैन टीटी, राजेंद्र सोनी, विनेश सोगानी सहित सभी पदाधिकारियों ने गुरुदेव के जीवन पर प्रकाश डाला सभी वक्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि पूज्य गुरुदेव के बाहरी रूप को तो सारी दुनिया जानती है लेकिन हमें आत्मसात करना है गुरुदेव का आंतरिक रूप, तभी हम उनकी कठिन तपस्या एवं साधना का अंश मात्र भी ले पाए तो हमारा जीवन सार्थक होगा ।हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें पूज्य गुरुदेव के काल में जन्म लेने का अवसर मिला उन्हें देखने का, उन्हें सुनने का ,और उनके चरण रज को छूकर मस्तक पर लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, इस अवसर पर कार्यक्रम का विधिवत्त शुभारंभ समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा पूज्य गुरुदेव के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया विन्यांजलि सभा का शुभारंभ समाज समिति के कार्यकारिणी के सदस्य वीरेश जैन टीटी द्वारा प्रस्तुत गुरुदेव की रचना से हुआ उपस्थित जन समुदाय की इस अवसर पर आंखें नम थी ऐसे लगा जैसे हमारे शरीर में से आत्मा चली गई हो मंदिर समिति के संगठन मंत्री विनेश सोगानी ने बताया कि इस अवसर पर समाज ने गुरुदेव के समाधि दिवस को प्रत्येक वर्ष त्याग दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया ,इस अवसर पर राजेंद्र सोनी ,कैलाश सेठी, विनेश सोगानी, वीरेश जैन टीटी ,अजीत जैन, नरेंद्र कासलीवाल, अरविंद गंगवाल, संतोष कासलीवाल, सतीश कासलीवाल, निर्मल शाह, पदमचंद जैन भरतपुर सहित अनेक श्रद्धालुओं ने अपनी गरिमामई उपस्थिति प्रदान की।

राजाबाबु जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here