आचार्य प्रमुख सागर महाराज ससंघ ने उल्लूबाडी़ गांधी मंडप का भ्रमण किया

0
146
 गुवाहाटी : भगवान महावीर धर्म स्थल में चातुमार्सिक प्रवास के दौरान ससंघ विराजित असम के राज्यकीय अतिथि आचार्य प्रमुख सागर महाराज शनिवार को सायःकाल ससंघ भ्रमण करते हुए उल्लूबाडी़ गांधी मंडप पहुंचे। वहां उपस्थित मंडप के सदस्यों ने आचार्य श्री ससंघ को मंडप का भ्रमण कराया।आचार्य श्री ने  मंडप में स्थापित गांधी जी की कलाकृतियों की तहे-दिल से  तारीफ कि एवं वहां उपस्थित सभी लोगों को अपना मंगल आशीष प्रदान कर राष्ट्रीय गान गाया।तत्पश्चात आचार्य श्री ससंघ ने मंडप से प्रस्थान कर कमल कुमार गंगवाल के निवास द्वारकाश एनक्लेव में रात्रि विश्राम किया। प्रचार प्रसार संयोजक ओम प्रकाश सेठी ने बताया कि रविवार को प्रातः 6:00 ससंघ द्वारका एनक्लेव से प्रस्थान कर रिहाबाड़ी स्थित श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन चैत्यालय पहुचें जहां ससंघ द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों काश आयोजन किया गया। प्रचार प्रसार सह संयोजक सुनील कुमार सेठी ने बताया कि दोपहर 2:00 आचार्य श्री ससंघ ने रिहाबाड़ी से प्रस्थान कर फैंसी बाजार स्थित भगवान महावीर धर्म स्थल पहुचें।
इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोगों के अलावा मंडप के सदस्य एवं कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।
*सुनील कुमार सेठी*
प्रचार प्रसार विभाग, श्री दिगंबर जैन पंचायत, गुवाहाटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here