1008 मुनि सुव्रतनाथ जैन अतिशय क्षेत्र के पाटन के जिनालय भव्य नवीन स्वरूप से निर्माण कार्य होगा

0
14

द्वारा महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी
8 मई बुधवार
जिला बूंदी का अति प्राचीन अतिशेष क्षेत्र केशव राय पाटन पर गुरु मां स्वस्तिक भूषण माताजी के परम शांति में अस्थाई वेदी का निर्माण हुआ
गुरु मां के परम सानिध्य में अति प्राचीन मुनि सुव्रतनाथ क्षेत्र जिन मंदिर का परिवेश बदलेगा
गुरु मां के परम सानिध्य महान पर्व अक्षय तृतीया पर्व अपार धर्म प्रभावों से मनाया जाएगा
आचार्य 108 ज्ञान सागर महाराज की परम श्री योग्य शिष्या द्वारा ही जहाजपुर अतिशय क्षेत्र का नौका विहार जिनालय संपूर्ण विश्व का एक यादगार जिनालय का निर्माण गुरु माता के परम सानिध्य में हुआ
ऐसा ही मनभावक केसवराय पाटन का जिनालय का स्वरूप बदलेगा
इस
कार्यक्रम
अवसर पर 9 मई प्रातः 8:30 पर भक्तामर स्तोत्र विधान दोपहर को 1:30 पर याग मंडल विधान होगा
10 मई को प्रातः नित्य नियम पूजन अभिषेक शांति धारा एवं अक्षय तृतीय पर्व मनाया जाएगा
आयोजक 1008 मुनि सुव्रतनाथ क्षेत्र कमेटी केशव राय पाटन जिला बूंदी

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here