गणिनीआर्यिका विभा श्री माताजी जी से संघ के पावन सानिध्य में हुआ श्री कल्याण मंदिर विधान

0
320

दूदू परिक्षेत्र के उरसेवा निवासी महावीर प्रसाद, विनोद कुमार,केलास चंद पाटनी- परिवार की अगुवाई में मदनगंज किशनगढ़ से गये 211 तीर्थ यात्रियों कि हुई सिद्धों की पावन भूमि शाश्वत तीर्थ श्रीसम्मेद शिखर की हर्षोल्लास से यात्रा सम्पन्न

फागी संवाददाता

दूदू परिक्षेत्र के उरसेवा निवासी महावीर प्रसाद ,विनोद कुमार, कैलाश चंद पाटनी परिवार की अगुवाई में मदनगंज-किशनगढ़ सहित विभिन्न कस्बों, शहरों से गये 211 तीर्थ यात्रियों ने आज सिद्धों की पावन भूमि श्री सम्मेद शिखर क्षेत्र की हर्षोल्लास से यात्रा पूरी कर मदनगंज किशनगढ़ होते हुए उरसेवा के लिए रवाना। कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि आज श्रेत्र पर विराजित आर्यिका संघ विभा श्री माताजी के पावन सानिध्य में प्रतिष्ठाचार्य स्वतंत्र जैन भैया के दिशानिर्देश में विभिन्न मंत्रोच्चारणों के द्वारा , प्रसिद्ध गायक कलाकार अजित पांड्या कुचामन की टीम की अगुवाई में साज बाज एवं विभिन्न लहरियों के द्वारा भक्ति भाव से प्रातः बीस पंथी कोठी में प्रातः श्री जी का अभिषेक, शांति धारा के बाद श्री जी का दूध, दही, घृत,चंदन, केसर, सर्वोषधी,आम रस,ईक्षु रस, सहित विभिन्न फलों के रस से पंचामृत अभिषेक किया तथा अष्टद्रव्यों से पूजा करने के बाद में श्री कल्याण मंदिर महामंडल विधान की पूजा हुई जिसमें 151 इन्द्र ईन्द्राणियों ने पूजा अर्चना में भाग लेकर पुण्यार्जन प्राप्त किया।गोधा ने अवगत कराया कि
कार्यक्रम में यात्रा संयोजक महावीर प्रसाद,विनोद कुमार पाटनी एवं केलास पाटनी उरसेवा का मुनिसुव्रत नाथ पंचायत मदनगंज किशनगढ़ कमेटी की कार्यकारिणी सहित सारे यात्रियों ने कार्यक्रम के आयोजक समस्त पाटनी परिवार का स्मृति चिन्ह, साफ़,माला, दुपट्टा से स्वागत किया। पाटनी परिवार ने सभी रिश्तेदारों एवं मित्र गणों का आभार व्यक्त किया उक्त समय महावीर प्रसाद, विनोद कुमार, कैलाशचंद, प्रकाशचंद, नेमीचंद, विमल कुमार, कमल कुमार, मुकेश काला, महेन्द्र कुमार , पिंटू पाटनी के अतिरिक्त संजय पापड़ीवाल, पारसमल पांड्या, विजय कासलीवाल, नरेन्द्र गंगवाल, दिलीप कासलीवाल, चेतन प्रकाश पांड्या, निर्मल पांड्या, प्रेमचंद बड़जात्या, सुरेन्द दगड़ा, सुभाष वैद, कमल रांवका, विमल पांपल्या, दिनेश पाटनी, अनिल गंगवाल (दांत्री), गौरव पाटनी, भागचंद बोहरा, सुभाष चोधरी, राकेश पाटनी, प्रवीण सोनी, पदमचंद बड़जात्या, अभिषेक छाबड़ा, नवीन काला, दिलीप काला, प्रदीप गदिया, प्रवीण पहाड़िया, भागचंद कासलीवाल, नरेश झांझरी, अशोक गोधा, अनिल बाकलीवाल, नरेन्द्र बाकलीवाल, पांचूलाल अजमेरा, ललित अजमेरा, निर्मल अजमेरा, राजाबाबू गोधा, बाबूलाल जैन, राहुल गंगवाल, सचिन सोनी, धर्मेंद्र बाकलीवाल,चिन्टू बाकलीवाल, निमित्त जैन माधोराजपुरा,प्रसिद्ध चिकित्सक डा. संजय सोगानी तथा संजय पांड्या खोरा बीसल आदि श्रद्धालु शामिल है।

राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here