योगा एंड सोशल ग्रुप परतापुर-गढ़ी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के पावन उद्देश्य से राव इंद्रजीत उद्यान गढ़ी में विभिन्न प्रजातियो अर्जुन, गुलमोहर,आंवला,शीशम,गूगल आदि औषधीय पौधे लगाए गए और सभी से वृक्षारोपण करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर योगा एंड सोशल ग्रुप से रामभरत चेजारा,अजीत कोठिया,कुलदीप वसीटा,बाहुबल जैन,कमलेश जैन,रितिक कलाल,दिपाली रोकड़िया,मीनाक्षी वसीटा,उषा वसीटा,अनिता पाटीदार, दीप्ति जैन, सीमा कलाल, विपिन कलाल,डॉ.पूर्णब्रह्म वैष्णव,कपिल बुनकर,बंसती देवी टेलर,हर्षित जैन,आदि उपस्थित थे ! गत वर्ष भी वर्षा ऋतु में योगा एंड सोशल ग्रुप द्वारा 21 पौधे लगाए गए थे जो अब अच्छे बड़े हो गए है।योगा एंड सोशल ग्रुप द्वारा ऐसे कई सामाजिक कार्य किये जा रहे है जिसमे वृक्षारोपण, सकोरे वितरण,पशु-पक्षियों के लिए जल व्यवस्था,स्वच्छता,योग के प्रति जागरूकता, राज्य सरकार की जन हित योजनाएं तंबाकू निषेध, टीबी मुक्त भारत अभियान, कुष्ठ रोग निवारण, स्किल सेल एनीमिया आदि का प्रचार-प्रसार सम्मिलित है।जल्द ही ग्रुप द्वारा “हफ्ते में एक दिन श्रमदान” के नाम प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा जिसके अंतर्गत वे सार्वजनिक स्थान जैसे गार्ड़न आदि जगह पर साफ सफाई और स्वच्छता रखने का कार्य करेंगे और बाकी लोगो से भी इस मुहिम में जुड़ने का आग्रह करेंगे। इस अवसर पर ग्रुप सदस्यों ने दीपाली रोकड़िया का जन्म दिन पर शुभकामनाएं देते हुए अर्जुन के सघन वृक्षारोपण अभियान को प्रारंभ किया। ग्रुप के अजीत कोठिया ने अर्जुन पौधे के हृदय रोग निवारण में लाभों पर विशिष्ट जानकारियां दी। संचालन रामभरत चेजारा ने किया, सभी का आभार दीपाली रोकड़िया ने व्यक्त किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha