महावीर इंटरनेशनल अजमेर के कमल गंगवाल को मिला महत्वपूर्ण दायित्व
गंगवाल जनसंपर्क एवं मीडिया प्रचार उपनिदेशक के पद पर नियुक्त
फागी संवाददाता
29 अक्टूबर
महावीर इंटरनेशनल एसोसिएशन जयपुर (पंजीकृत 1975-76) की ओर से रीजन-3 के अंतर्गत महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु केंद्र, अजमेर के संरक्षक कमल गंगवाल को सत्र 2025-27 के लिए जनसंपर्क एवं मीडिया प्रचार उपनिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर नरेंद्र कुमार रांका द्वारा की गई है, जिन्होंने कमल गंगवाल की कार्यक्षमता और संगठन के प्रति समर्पण तथा समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने की सराहना व सामाजिक क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान को देखते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उनके मार्गदर्शन में संस्था सेवा कार्यों में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेगी।
महावीर इंटरनेशनल ने अपनी स्वर्ण जयंती पूर्ण कर नई ऊँचाइयों की ओर कदम बढ़ाया है और पदाधिकारियों से संगठन के आदर्शों के पालन का आह्वान किया गया है।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान












