यदि मान, सम्मान, इज्ज़त, प्रतिष्ठा नहीं बना पा रहे हो, तो कोशिश करो जो बनी है, वो खराब नहीं हो पाये

0
75
यदि मान, सम्मान, इज्ज़त, प्रतिष्ठा नहीं बना पा रहे हो,
तो कोशिश करो जो बनी है, वो खराब नहीं हो पाये..!अन्तर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज
औरंगाबाद  उदगाव नरेंद्र /पियूष जैन भारत गौरव साधना महोदधि    सिंहनिष्कड़ित व्रत कर्ता अन्तर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज एवं सौम्यमूर्ति उपाध्याय 108 श्री पीयूष सागर जी महाराज ससंघ का महाराष्ट्र के ऊदगाव मे 2023 का ऐतिहासिक चौमासा   चल रहा है इस दौरान  भक्त को  प्रवचन  कहाँ की
यदि मान, सम्मान, इज्ज़त, प्रतिष्ठा नहीं बना पा रहे हो,
तो कोशिश करो जो बनी है, वो खराब नहीं हो पाये..!
इच्छाओं और अभिलाषाओं की उड़ान भरने से पहले अपने विजन की सुरक्षा कर लेना चाहिए। आज की तारीख में सुधार की भूख सबमें होनी चाहिए। हम हमेशा बोलते हैं, हम अपने आप को और सुधारेंगे भगवान बनने का मार्ग सुधरने का ही मार्ग है। न्यूयॉर्क की सड़क पर एक संगीतकार को रोककर पूछा गया कि वह कार्नेगी हाल तक कैसे पहुँचा? संगीतकार ने जवाब दिया – हमने अपनी हर भूल को स्वीकार किया और अपना अभ्यास कभी बन्द नहीं किया। सिर्फ अभ्यास और अभ्यास। वास्तव में  अभ्यास किसी भी योग्यता में माहिर होने की कुन्जी है इसलिए अपनी इच्छा शक्ति को चुनौती देने के लिये हमेशा ही सम्मेदशिखर पर्वत जैसे ऊंचे संकल्प होना चाहिए। अभ्यास करके आप कोई भी असम्भव कार्य को सम्भव कर सकते हैं। सफलता के लिए तीन बातें* –
 जो कार्य हाथ में लिया है, उसे बा खूबी से पूरा करना।
जो आपने जाना, समझा और सीखा है, उसका अभ्यास करना।
जो भी कार्य करें संकल्प, इमानदारी और कर्त्तव्य निष्ठ होकर करें।
यदि ये तीन बातें आत्मसात् कर ली तो फिर असफ़लता से बच जाओगे…!!! नरेंद्र अजमेरा पियुष कासलीवाल औरंगाबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here