विश्व शांति दिवस पर पूरे विश्व मे युद्ध विराम ओर शांति स्थापना की कामना की गई……………..

0
1

महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर द्वारा विश्व शांति दिवस पर पूरे विश्व में युद्ध विराम ओर सभी देशों में शांति स्थापना की कामना की गई।
एम आई गढ़ी परतापुर चेयरपर्सन वीरा प्रितल पंड्या, गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया, सचिव रामभरत चेजारा, उपाध्यक्ष डॉ. पद्मेंद्र पंचोरी, संरक्षक परेश पंड्या ने विश्व में व्याप्त अशांति, युद्ध के माहौल ओर आतंकवाद को मानवता के लिए घातक बताते हुए सभी पक्षों से मानवता की रक्षा में आगे आने आग्रह किया।
गवर्निंग काउंसिल सदस्य ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित विश्व शांति दिवस को उसका मकसद पूरा करने में सभी विश्व की परमाणु शक्तियों को धीरज के साथ हर ओर शांति स्थापना करने आग्रह किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here