विशाल नेत्र प्रशिक्षण शिविर में 219 मरीज का मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु परीक्षण कर चयनित किया

0
91

सागर /- जैन मिलन मकरोनिया द्वारा नए वर्ष के उपलक्ष्य में विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन लायंस क्लब सागर एवं सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के सहयोग से अंकुर कॉलोनी मकरोनिया में किया गया, जिसमें डॉ. अमित पटेल डॉक्टर डाल सिंह जादौन एवं डॉ. अमरीश भाई मुंबई द्वारा शिविर में आए हुए, 345 मरीज का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें से 219 मरीज को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित  किया गया। आज 110 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु सद्गुरु संकल्प नेत्र चिकित्सालय आनंदपुर भेजा गया, शेष 109 मरीजों को 17 जनवरी 2024 को भेजा जावेगा। शिविर प्रभारी श्री गुलजारीलाल जैन, वीर सुरेश जैन अध्यक्ष जैन मिलन एवं लायन सुनील सागर अध्यक्ष लायंस क्लब सागर ने बतलाया कि पिछले माह किए गए निशुल्क ऑपरेशन वालों को निशुल्क 270 चश्मो का वितरण किये गये, साथ ही उपस्थित मरीजों का शुगर एवं ब्लड प्रेशर परीक्षण किया गया। इस अवसर पर जैन मिलन के क्षेत्रीय अध्यक्ष अरुण चंदेरिया क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय शक्कर मार्गदर्शक इंजी. आलोक जैन शाखा मंत्री रविंद्र जैन ,वीर राजेश जैन कोषाध्यक्ष प्रचार मंत्री वीर निशिकांत सिंघई क्षेत्रीय  मीडिया प्रभारी वीर मनीष विद्यार्थी, कार्यकारी अध्यक्ष वीर अजीत जैन बैंक एवं वीर अजीत जैन शिक्षक, वीर सुनील जैन , वीर प्रसून जैन वीर नीरज जैन वीर संजय दिवाकर ,राजीव भार्गव एवं अंकुर विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं प्राचार्य रंजन तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थी। कार्यक्रम के अंत में सभी को वात्सल्य भोज कराया गया एवं वीर सुरेश जैन अध्यक्ष द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here