आचार्य श्री वसुनंदी जी के सान्निध्य में बौलखेडा में भव्य दीक्षा समारोह संपन्न

0
58

नई दिल्लीः श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र जम्बू स्वामी तपोस्थली बौलखेडा ( कामां- राज. ) में 3 जनवरी को आयोजित भव्य समारोह में आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज ने विशाल संघ की उपस्थिति में मुनि श्री ज्ञानानंदजी व जिनानंदजी को विधि-विधान पूर्वक उपाध्याय पद पर प्रतिष्ठित कर नए नाम उपाध्याय श्री वृषभानंदजी व विज्ञानंदजी प्रदान किए। इसी मौके पर ऐलक विवेकानंदजी को मुनि दीक्षा प्रदान कर ध्रुवानंदजी तथा क्षु्ल्लक भरतसागरजी को मुनि दीक्षा प्रदान कर धैर्यानंदजी नाम प्रदान किया गया। सभी संतों को नवीन पिच्छी व कमंडल तथा शास्त्र भी भेंट किए गए। संघ में शकरपुर में चातुर्मास करने वाले मुनि श्री शिवानंदजी व प्रशमानंदजी भी मौजूद थे। अनिल जैन- पारस दास जैन ( काठमांडू- नई दिल्ली ) ने भी परिवार सहित पिच्छी भेंट की। ध्वजारोहण, चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन आदि के साथ धार्मिक कार्य पं. मनोज जैन व नमन शास्त्री ने संपन्न कराए। समारोह में दूर-दूर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर आर्यिका संघ भी मौजूद था। शकरपुर दिल्ली से दो बसों में महिला मंडल की नीलम जैन के साथ अनेक महिलाओं तथा समाज के वरिष्ठ व्यक्तियों सुनील जैन ( मोना होटल्स ), ओम प्रकाश जैन, रमेश जैन एडवोकेट नवभारत टाइम्स, सुरेश जैन, महेश चंद जैन, शैलेश जैन, पं. महावीर प्रसाद जैन के साथ भूपेंद्र जैन, रूपेश जैन ( ग्रीन पार्क ), जिनेश जैन ( अम्बाह ), रमेश गर्ग, मनोज जैन ( करौलबाग ) आदि ने सभी संतों को विनयांजली अर्पित करने के साथ-साथ सभी भव्य मंदिरों के दर्शन किए। क्षेत्र कमेटी ने सभी अतिथियों का भावभीना स्वागत किया।         प्रस्तुतिः रमेश चंद्र जैन एडवोकेट, नवभारत टाइम्स नई दिल्ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here