विशाल अन्नकुट महोत्सव एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन

0
64

जयपुर अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रचारमंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि दिनांक 19 नवम्बर 2023 रविवार को विशाल अन्नकुट महोत्सव एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन एवं महिला सशक्तिकरण के रूप में गंगा माता का मंदिर स्टेशन रोड पर आयोजित किया जायेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ताराचन्द नाटाणी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दीनदयाल नाटाणी के नेतृत्व में आज दिनांक 01 नवम्बर 2023 बुधवार को समिति के प्रधान कार्यालय 57 नाटाणी भवन मिश्रराजाजी के रास्ता चांदपोल बाजार जयपुर में अन्नकुट महोत्सव एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह एवं महिला सशक्तिकरण के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुरारी लाल नाटाणी विनोद नाटाणी संयुक्त मंत्री नीरज नाटाणी राहुल नाटाणी कपिल नाटाणी कोषाध्यक्ष अंकित नाटाणी संगठन मंत्री नरेन्द्र नाटाणी कार्यालय मंत्री पंकज नाटाणी महिला प्रकोष्ठ हेमलता नाटाणी रितेश नाटाणी कृष्णकुमार नाटाणी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रचारमंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि अन्नकुट महोत्सव एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन एवं महिला सशक्तिकरण के साथ ही मतदान जागरूकता के लिये भी विशेष अनुरोध समिति के सदस्यों का किया जायेगा कि वह मतदान केे दिन ज्यादा से ज्यादा मतदान अवश्य करे एवं जागरूक नागरिकता का योगदान देंवे। नाटाणी ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के रूप में अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की महिलाओं का प्रोफेशनल स्टार्टअप एवं सामाजिक कार्यो में कार्यरत महिलाओं का सम्मान किया जायेगा। इसके लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2023 रखी गई है। कार्यक्रम का संयोजक नरेन्द्र नाटाणी एवं सहसंयोजक कपिल नाटाणी को बनाया गया है।
भवदीय
गोविन्द नाटाणी
9672996634

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here