विरागोदय में डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’ पुरस्कृत

0
178

पथरिया। विरोगोदय तीर्थ, पथरिया (दमोह) में यति सम्मेलन, युगप्रतिक्रमण के अवसर पर ‘राष्ट्रीय विद्वत् सम्मेलन एवं विद्वत् संगोष्ठी’ में सोमवार को इन्दौर के डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’ को ‘‘जैन तीर्थ नैनागिरि विद्वत् पुरस्कार’’ समर्पि्रत कर नगद राशि, शाल-श्रीफल, माल्यार्पण और प्रतीक चिह्न प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।

डॉ. मनुज को यह पुरस्कार श्री सिंघई सतीश चंद केशरदेवी जैन जनकल्याण संस्थान, नैनागिरि, न्यासी मण्डल, प्रबंध समति – श्री दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र, नैनागिरि द्वारा उनके पदाधिकारी तथा गणमान्य जन श्री सुरेश जैन (आईएएस), संतोष जैन घड़ी, देवेन्द्र जैन लुहारी, विरागोदय तीर्थ के श्री संजय फुसकेले, शास्त्रिपरिषद् के अध्यक्ष-मंत्री डॉ. श्रेयांसकुमार जैन बड़ौत-ब्र. जयकुमार जैन ‘निशांत’, जैन, संयुक्तमंत्री-प्रतिष्ठाचार्य पं. सनतकुमार जैन, विद्वत् परिषद् के कोषाध्यक्ष ब्र. जिनेश मलैया, संयुक्तमंत्री पं. उदयचन्द्र जैन शास्त्री, सागर, प्राचार्य सुरेन्द्र जैन भगवां, पं. राजकुमार जैन सागर आदि ने संयुक्त रूप से सम्मिलित होकर प्रदान किया।

डॉ. मनुज को यह पुरस्कार उनके द्वारा ‘नैनागर जैन तीर्थ पुरातन से अद्यतन’ के कुशल संपादन एवं नैनागिर के पुरातत्त्व का सर्वेक्षण कर पुस्तक रूप उपलब्धि पर प्रदान किया गया। ‘नैनागर जैन तीर्थ पुरातन से अद्यतन’ का लेखन श्री सुरेश जैन (आईएएस) व संकलन न्यायमूर्ति विमला जैन -भोपाल ने कयि है।

डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’ को इस उपलब्धि पर विद्वत् परिषद् के यशस्वी अध्यक्ष प्रो. भागचन्द्र जैन ’भास्कर’-नागपुर, राष्ट्रीय महामंत्री प्रो. सनतकुमार जैन-जयपुर, संरक्षक डॉ. भागचन्द्र जैन ‘भागेन्दु’-दमोह, डॉ. आशीष जैन बम्होरी, डॉ. आशीष जैन-दमोह, डॉ. आशीष जैन-शाहगढ़, डॉ. ज्योति जैन-खतौली, डॉ. अल्पना जैन-ग्वालियर, श्रीमती आशा जैन-इन्दौर, जैन विभव के संपादक श्री अनुभव जैन, सहसंपादक श्री डी.के. जैन (डीएसपी), श्री जैन हलचल के संपादक श्री जयकुमार जैन-इन्दौर आदि महानुभावों ने अपनी शुभकामनाएँ प्रेषत कीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here