ग्वालियर शहर की झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले बच्चे बड़े एव बुज़ुर्गो को प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दिनांक 21जनवरी को विराग भक्तामर महिला मंच की सदस्यों द्वारा सर्दी से बचने के लिये गरीवो को गर्म कपड़े वितरण किये जिसमे , शॉल ,कंबल ,टोपी, जेकेट ,मिठाई, बिस्कुट, नमकीन अन्य सामान वितरण किया
जिसमें संस्था की संस्थापक अध्यक्ष ममता जैन,
अध्यक्ष चंदा जैन, उपाध्यक्ष डिम्पल जैन
सचिव मानसी जैन, कोषाध्यक्ष आकांक्षा जैन
ग्रीटिंग चेयर पर्सन शिल्पा जैन, प्रीति जैन ,सुषमा जैन ,सोनम जैन, मीना जैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha