हर साल की तरह भिंड सदर बाजार के व्योपरियो की मीटिंग आयोजित की जा रही है इस बार नव वर्ष के पावन अवसर पर भिंड नगर के ऋषभ सत्संग भवन बतासा बाजार मैं नव निर्वाचित सदर विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह जी का सम्मान समारोह दिनांक. 19 जनवरी को आयोजित किया गया जिसमे भिंड विधायक जी ने सुनी सदर बाजार व्योपरियो की समस्या जिस व्योपारी संघ जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश बाबू जी ने भिंड सदर बाजार मैं सुरक्षा एवं सौंदरीकरण को लेकर बात भिंड विधायक से अग्रह किया जिसमे भिंड विधायक जी ने कहा भिंड व्योपरियो की सुरक्षा सौंदरीकरण एवं ठेले बालों के लिए दुकानों की व्यवस्था भी की जाएगी कार्यक्रम के पश्चात सभी व्योपरियो ने भिंड विधायक नरेंद्र सिंह का शाल सुफा एवं तलवार भेंट कर सम्मान किया जिसमे मुख्य रूप से मंच पर विराजमान अतिथि मैं ओम प्रकाश बाबू जी, जय प्रकाश रज्जु जैन, प्रमोद जैन डब्बू, हेम चंद्र जैन, विजय जैन, टिल्लू जैन, सहित सदर बाजार व्यापारी संघ उपस्थित रहा कार्यक्रमोपरांत स्नेह भोज का आयोजन किया गया है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha