विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु श्रमणों के विशेष प्रवचन -कार्यशाला के आदेश का जैन समाज की संस्थाओं ने किया स्वागत

0
2

विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु श्रमणों के विशेष प्रवचन -कार्यशाला के आदेश का जैन समाज की संस्थाओं ने किया स्वागत
राजस्थान सरकार व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का किया धन्यवाद ज्ञापित

राजस्थान सरकार द्वारा अनवरत रूप से अल्पसंख्यक जैन समुदाय के हितों को ध्यान में रखकर विशेष रूप से कार्ययोजना बना कर नूतन आदेश प्रसारित किए जा रहे हैं। इसी संदर्भ में विद्यार्थियों के बेहतर स्वास्थ्य व उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु वर्षायोग के दौरान श्रमणों के विशेष प्रवचन/ कार्यशाला का आदेश निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा दिनांक 16/09/25 को प्रसारित कर जैन धर्म की भावनाओं का सम्मान बढ़ाया है। विद्यालयों में श्रमणों के सानिध्य में वृक्षारोपण,प्रार्थना सभाओं में विशेष प्रवचन,वाकपीठ संगोष्ठी के दौरान श्रमणों का उध्बोधन तथा साहित्य का अध्ययन का आदेश विशेष सराहनीय,प्रशंसनीय व उत्कृष्ट है।
धर्म जागृति संस्थान के संयुक्त महामंत्री संजय जैन बडजात्या कामा , राजस्थान जैन साहित्य परिषद के अध्यक्ष पदम जैन बिलाला , जैन बैंकर्स फोरम के मंत्री सुनील काला , जैन पत्रकार महासंघ के महामंत्री उदय भान जैन , समग्र जैन संघ के महामंत्री जिनेन्द्र जैन सहित कई संस्थाओं ने माननीय मुख्य मंत्री भजन लाल जी शर्मा तथा राजस्थान सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है। तथा समय समय पर जैन धर्म व श्रमण हित के उत्कृष्ट कार्यो हेतु आभार भी प्रकट किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here