वैलेंटाइन डे का बहिष्कार कर धर्म तत्वों पर संगोष्ठी की

0
110

भारतीय संस्कृति के खिलाफ मनाए जाने वाला वैलेंटाइन डे का बहिष्कार कर आत्म कल्याण की साधना सामायिक धर्म विषय पर कई संस्था संगठनों द्वारा संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में बोलते हुए तपागछ संघ सचिव उम्मेदराज रांका ने कहा कि युवा पीढ़ी को भ्रमित करने का बहुराष्ट्रीय कंपनी को फायदा पहुंचाने व भारतीय संस्कृति के साथ खिलवाड़ करने वाला वैलेंटाइन डे भारत में प्रसारित किया जा रहा है जो उचित नहीं है।

चिंतामणि पार्श्व मंडल सचिव अनिल मेहता ने शास्त्रों का सार बताते हुए देव गुरु धर्म पर अटूट श्रद्धा रखने की बात कही। वैलेंटाइन का विरोध प्रकट करते हुए श्रीमहावीर शासन स्थापना महोत्सव समिति के राष्ट्रीय महामंत्री धनराज विनायकिया ने कहा कि हमें विदेशी पर्व ना मना कर हमें भारतीय संस्कृति के अनुरूप पर्व मनाने चाहिए तभी संस्कृति टिकी रहेगी विनायकिया ने ज्ञान ध्यान साधना के साथ सामयिक साधना को एक महान आराधना बताया। अ भा जैन गौरव समिति राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश चौपड़ा संयोजक केवलराज सिंघवी जगदिशचंद्र खांटेड़ शिक्षाविद गौतम मेहता भरत भाई आदि ने वैलेंटाइन डे का बहिष्कार कर के भारतीय परंपरा के पर्व मनाने का आह्वान किया।संचालन विनायकिया ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here