श्री भारतवर्षीय जैन महा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजराज जी गंगवाल की अध्यक्षता में जैन राजनीतिक चेतना मंच के राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ हर्षोल्लास के साथ समापन

0
211

श्री भारतवर्षीय जैन महा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजराज जी गंगवाल की अध्यक्षता में त्रिलोकतीर्थ-धाम अतिशय क्षेत्र, बड़ागांव (बागपत) उत्तर प्रदेश की पावन धरा पर जैन राजनीतिक चेतना मंच के राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ हर्षोल्लास के साथ समापन

सम्पूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न राजनितिज्ञों ने किया अधिवेशन को सम्बोधित

श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजराज जैन गंगवाल की अध्यक्षता में त्रिलोकतीर्थ-धाम अतिशय बडागांव (बागपत) उत्तर प्रदेश की पावन धरा पर जैन राजनीतिक चेतना मंच के राष्ट्रीय अधिवेशन का 6 नवंबर 2022को दो दिवसीय कार्यक्रम का भव्यता के साथ समापन हुआ, जैन समाज के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने इस ऐतिहासिक सम्मेलन में शिरकत करते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गुलाबचंद जी कटारिया विपक्ष नेता राजस्थान सरकार, श्री प्रदीप जैन आदित्य पूर्व मंत्री भारत सरकार, तथा श्री चंद्रराज जैन सिंघवी पूर्व कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार सहित देश के विभिन्न सांसदों, विधायकों एवं राजनीतिज्ञो सहित समाज के विभिन्न पदाधिकारियों ने इस अधिवेशन को संबोधित किया,गोधा ने अवगत कराया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जैन समाज के सभी संगठनों को एक प्लेट फार्म पर आकर समाज की एकता को प्रदर्शित करते हुए जैन समाज में राजनेतिक चेतना उत्पन्न करना,ओर राजनीति क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना, जैन समाज व विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच सामंजस्य स्थापित करना जिससे सभी साधर्मी बन्धु अधिक से अधिक संख्या में लोकसभा,विधानसभा, विभिन्न निकायों के साथ पंचायत क्षेत्रों में भी मजबूती के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके, तथा जैन राजनेतिक मंच में राष्ट्रीय, प्रादेशिक, तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी वर्षो से अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं उन्हे समाज के उत्थान हेतु आगे बढ़ाने जैसे अनेक महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होने के साथ ही जैन राजनेतिक चेतना मंच में ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाकर इसमें मजबूती लाना, सभी जगह कोर कमेटियां गठित करना आदि आदि विषयों पर उक्त अधिवेशन में जोर दिया गया, अध्यक्ष श्री गजराज जी गंगवाल ने अवगत कराया कि जैन राजनेतिक चेतना मंच में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ा जाना चाहिए युवाओं की भागीदारी से राजनेतिक क्षेत्र में ज्यादा मजबूती आयेगी,इसमें पूर्व सभी पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलन कर नवकार मंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम में श्री भारतवर्षीय जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजराज जैन, महामंत्री प्रकाश बड़जात्या, गुलाबचंद कटारिया विपक्ष नेता राजस्थान सरकार,श्री प्रदीप जैन आदित्य पूर्व मंत्री भारत सरकार,श्री चंद्रराज सिंघवी पूर्व कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार,राजनेतिक चेतना मंच के महामंत्री ललित जैन, एम.पी.जैन जयपुर, रविन्द्र काला इंदोर, कोषाध्यक्ष विनोद जैन खरगोन, अनिल जैन भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष गोवा प्रदेश, सुन्दरलाल डागरिया जैन महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदयपुर, महासभा के राजेश शाह उदयपुर, ताराचंद जैन अध्यक्ष झारखंड राज्य दिगम्बर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड, प्रमेन्द्र जैन अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश, सुभाष काला श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा तीर्थ संरक्षणी उपाध्यक्ष भोपाल, सुकीर्ति जैन पूर्व विधायक कटनी,मंच के राष्ट्रीय मंत्री अरूण जैन दिल्ली, त्रिलोक जैन त्रिलोक तीर्थ धाम बड़ागांव, अरूण जैन कर्नाटक, आलोक जैन दिल्ली मंच के राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय सचिव प्रमोद जैन फरुखाबाद, जैन राजनेतिक चेतना मंच के वरिष्ठ राष्ट्रीय सचिव सुमत जैन दिल्ली, तथा जैन राजनेतिक चेतना मंच राजस्थान के प्रवक्ता राजाबाबू गोधा सहित सारे भारतवर्ष से आये अनेक राजनितिज्ञो, प्रबुद्ध जनों , संस्था प्रधानों व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन महामंत्री ललित जैन ने किया, तथा भारतीय जनता पार्टी गोवा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अनिल कुमार जैन ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here