सूरज पोल गलता रोड पर जयपुर में मोहन बाडी परिसर में आदिनाथ भवन का हुआ लोकार्पण

0
162

फागी संवाददाता

सूरजपोल गेट गलता रोङ जयपुर स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर मोहनबाडी (मुनि बाडी) परिसर में श्राविका रत्न समाजसेवी आदरणीया श्रीमती सुशीला जी पाटनी (R K MARBAL GRUP) ने सपरिवार उपस्थित होकर अपने कर कमलों से आदिनाथ भवन का भव्य लोकार्पण किया,
श्री दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र बिलाला ने बताया कि श्रीमती सुशीला जी पाटनी ने प्रातः 6.30 बजे मंदिर जी में सपरिवार उपस्थित होकर अभिषेक शान्तिधारा के पश्चात कल्याण मंदिर विधान की पूजन की तत्पश्चात मोहनबाङी (मुनि बाङी) परिसर का अवलोकन करके प्रातः 7.30 बजे अमृत योग में आदिनाथ भवन का लोकार्पण किया ।समाज के मानद महामंत्री नरेन्द्र बाकलीबाल ने बताया कि यह भवन समाज के सहयोग से समाज के विभिन्न कार्यक्रमों एवं साधू संतो के निवास के लिए बनाया गया है ।उन्होंने बताया कि श्रीमती सुशीला जी पाटनी अनन्य गुरूभक्त कर्तव्य परायण एवं धर्मनिष्ठ श्राविका हैं उनके करकमलों से भवन का लोकार्पण होना मोहनबाङी(मुनिबाङी )समाज को गौरवान्वित करता है। प्रातः काल की वेला में पं प्रद्युम्न कुमार शास्त्री के कुशल निर्देशन में भवन में विधि विधानानुसार पूजन का आयोजन किया गया । लोकार्पण के अवसर पर समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रहीं।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here