मोक्ष सप्तमी पर महिलाओं ने रखे उपवास
श्रद्धालुओं ने पार्श्वनाथभगवान के जयकारों के साथ निर्वाण लड्डू चढ़ाया
श्री दिगंबर जैन नसिया अमीरगंज टोंक में आर्यिका 105 सूत्रमति माताजी ससंघ के पावन सानिध्य मे बुधवार को जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर 1008 पारसनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया
समाज के प्रवक्ता पवन कंटान व कमल सर्राफ ने अवगत करवाया की इस पावन मौके पर प्रातःकाल की बेला में श्रद्धालुओं ने अभिषेक एवं शांति धारा के पश्चात पारसनाथ भगवान के समक्ष पूजा अर्चना माताजी के ससंघ सानिध्य में की गई तत्पश्चात माताजी के मुखारविंद से निर्माण कांड बोला गया और श्रद्धालुओं ने निर्माण लड्डू काले काले नागों वाले भगवान पारसनाथ के जयकारे के साथ लड्डू चढ़ाया गया इस मौके पर समाज के श्याम लाल, वीरेंद्र संघी, नेमीचंद बनेठा, महावीर दाखिया, ज्ञानचंद, महावीरपासरोटियां,अंकुरपाटनी, विकासअत्तार, ओम ककोड़, नीटू आदि लोग उपस्थित थे।
राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान