पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लेने संबधी “वृक्षाबंधन” अभियान हुआ शुरू

0
134

जयपुर। ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते खतरों से निपटने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाना बहुत अच्छा है, किंतु जिन पौधों को हम लगा रहे हैं, उनकी रक्षा भी बहुत जरुरी है। लोगों द्वारा लगाए गए पौधे रख रखाव, भरण पौषण के अभाव में बहुत बार एक बड़ा वृक्ष नहीं बन पाते हैं।

गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट ने इस बात को समझ कर इस रक्षाबंधन के दिवस पर पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा के संकल्प का महा – अभियान “वृक्षाबंधन” शुरू किया। इस अभियान की शुरुआत आज सुबह पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर संकल्प दिलाने से की गई। इस अवसर पर बर्ड फ्रीडम डे के संस्थापक, बॉलीवुड एन्ड टीवी एक्ट्रेस मिसेज इंडिया इंटरनेशनल दीप्ति सैनी,अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा ब्रजेश पाठक, संजय जैन, टीकम सोनी, नीलम सोनी, अविनाश शर्मा, ज्वेलर अनिल सेवानी, सुरेखा सोनी आदि मौजूद रहे।

गठजोड़ फिल्म्स की डायरेक्टर मिताली सोनी ने बताया की अभियान के तहत सबसे पहले इस संदेश को लेकर इसके कई पोस्टर जारी किए गए। जहाँ एक ओर अभियान के पोस्टर का विमोचन देश के अत्यंत प्रख्यात ब्यूटी पेजेंट “मिस राजस्थान” के डायरेक्टर योगेश मिश्रा, मिस राजस्थान 2022 की विनर तरुषी रॉय, 1st रनरअप प्रियन सेन, 2nd रनर अप परिधि शर्मा, 3rd रनरअप रिया जाखर एवं 4th रनर अप संजना शर्मा के द्वारा हुआ वही दूसरी ओर कैबनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने सरकारी निवास पर इसके पोस्टर का विमोचन किया।

विजय पथ स्थित दीप्रा  स्टूडियो पर बॉलीवुड एन्ड टीवी एक्ट्रेस मिसेज इंडिया इंटरनेशनल दीप्ति सैनी, ब्रजेश पाठक, दैनिक थॉट्स ऑफ इंडिया के संपादक अविनाश शर्मा, खुशबू भटनागर ने इस संबंध में जारी एक दूसरे पोस्टर का विमोचन किया। एक्ट्रेस दीप्ति सैनी एवं ब्रजेश पाठक ने  गठजोड़ फिल्म्स द्वारा ग्लोबल वार्मिंग पर बनाई गई शार्ट फिल्मों की सराहना करते हुए उनके इस नए कदम की तारीफ की।

ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने एवं साथ ही उनकी रक्षा के संकल्प करने सम्बन्धी पोस्टर्स एवं पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर इस कार्यक्रम को विभिन्न स्तर पर अच्छी गति मिलनी शुरू हो गई है।

उल्लेखनीय है कि फिल्ममेकर एवं सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर महावीर कुमार सोनी एवं मिताली सोनी द्वारा पर्यावरण सरंक्षण को गति देने की दिशा में कई तरह की शार्ट फिल्में बनाई जा चुकी है। अब इस दिशा में और अधिक गति के लिए इस तरह के जागरूकता संबंधी अभियान शुरू किए गए हैं।

कार्यक्रम को निरंतर गति मिल रही है जब इसके पोस्टर के साथ कांग्रेस नेता एवं दैनिक शुभ राजस्थान के संपादक श्री  कमलेश गोयल, फ़ैशन डिजाइनर मुस्कान गोयल, दैनिक चमकता राजस्थान के संपादक श्री अभय सिंह जी चौहान, बॉलीवुड एन्ड टीवी एक्ट्रेस दीप्ति सैनी, दैनिक थॉट्स ऑफ इंडिया एवं सांस्कृतिक चेतना के संपादक श्री अविनाश शर्मा, श्री अतिन सैनी, श्री अमित टिबरेवाल, एडवोकेट ललित शर्मा, श्रीमती रुचिका जैन आदि ने इस सम्बन्ध में पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर अपना प्रकाश डाला।

– मिताली सोनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here