लाडनूं- 26 जनवरी- सोनम पाटनी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाडनूं में उपखंड स्तर पर आयोजित समारोह में नगर प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।
सोनम पाटनी का यह सम्मान उनके द्वारा राजस्थानी सिनेमा जगत में उनके अभिनय के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया।
स्थानीय स्टेडियम में लाडनूं के उपखंड अधिकारी,विधायक,तहसीलदार,नगरपा लिका अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक सहित अनेक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों,तथा बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य व्यक्तियों छात्रों व नागरिकों की उपस्थिति में आयोजित गरिमामय भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
सोनम पाटनी राजस्थानी व हिंदी फिल्मों में अपने उत्कृष्ट अभिनय के लिए लोकप्रिय व विख्यात रही है।
नारी रत्न सम्मान सहित अनेक अलंकरणो से सम्मानित हो चुकी है।
प्रकाशनार्थ हेतु प्रकाश पाटनी
जैन गजट संवाददाता
भीलवाड़ा l












