सीकरी में हुआ आर्षमति माताजी का मंगल प्रवेश

0
77

सीकरी (मनोज नायक) नगर में जैन साध्वी आर्यिका संघ का भव्य मंगल प्रवेश हुआ ।
परम पूज्य सराकोद्धारक आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज की सुशिष्या गणिनी आर्यिका श्री आर्षमति माताजी ससंघ का रविवार को सीकरी में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। युवा परिषद् के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र जैन ने बताया कि आगरा में माताजी का वर्षायोग संपन्न हुआ था । जम्मूस्वामी तपोस्थली बोलखेड़ा की बंदना के पश्चात् विहार कर आर्यिका संघ ने डाबक गांव में रात्रि विश्राम किया । स्थानीय गुर्जर समुदाय ने माताजी की बड़े ही भक्ति भाव से अगवानी की और उनके प्रवचनों का लाभ लिया । त्तपश्चात रविवार प्रातः काल में गुर्जर समुदाय के महिला, पुरुष व बच्चे अपने अपने कामों को छोड़कर डीजे पर भक्ति भाव के साथ नृत्य करते हुए जैन समाज के साथ जैन साध्वियों को सीकरी तक लेकर आएं । जहां जैन समाज के महिला मंडल व विद्यासागर पाठशाला के बच्चों द्वारा जैन ध्वज हाथों में लेकर ढोल के साथ भव्य आगवानी की । जैन मंदिर पर गुर्जर समाज के लोगों का जैन समाज द्वारा स्वागत सम्मान भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here