श्री शान्तिवीर जैन गुरुकुल समिति जोबनेर ने किया स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 हेतु भामाशाहों से किया सम्पर्क

0
150

श्री शान्तिवीर जैन गुरुकुल समिति जोबनेर के सरक्षक श्री राजेश जी शाह, मंत्री महेंद्र जैन, उपमंत्री अमित छाबड़ा, संयोजक मिक्की बड़जात्या, कोषाध्यक्ष माणक सेठी,नोरतन ओसवाल आदि ने श्री अनिल कुमार जी, नितिन कुमार जी ,विपिन कुमार जी जैन पांड्या बनेठा वालो से जयपुर स्थित उनके आवास पर सम्पर्क कर आगामी स्वंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने हेतु एवं कार्यक्रम में उनकी महत्ती उपस्थिति हेतु निवेदन किया। जिसे श्री अनिल कुमार जी ने हर्षित मन से सहर्ष स्वीकार किया एवं स्कूल के कार्यो की जानकारी प्राप्त कर सन्तोष व्यक्त किया। श्री अनिल कुमारजी, नितिन कुमारजी, विपिन कुमारजी पंड्या परिवार जयपुर के प्रतिष्ठित व्यापारी है एवं कपड़े के कारोबार से लंबे समय से सम्बद्ध है। श्री शांतिवीर जैन गुरुकुल समिति में पांड्या परिवार का बहुत सहयोग मिलता रहता है एवं आगे भी बच्चो की शिक्षा एवं संस्था के विकास में आपका सहयोग मिलता रहेगा।
ज्ञात रहे कि श्री शान्तिवीर जैन गुरुकुल समिति इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस का आयोजन वृहद स्तर पर कर रहे है, जिसमे समाज के विभन्न प्रतिष्ठित महानुभाव को आमंत्रित किया जाना प्रस्तावित है। इसी क्रम में समिति सदस्यों का सम्पर्क यात्रा क्रम जारी है।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here