राजाबाबु गोधा फागी जैन राजनीतिक चेतना मंच राजस्थान प्रदेश के बने प्रवक्ता

0
233

जैन राजनैतिक चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम काका जैन की अनुशंसा पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश चेलावत ने राजाबाबु गोधा की समाज के प्रति सराहनीय सेवाओं और कार्यकुशलता को देखते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व की सहमति से राजाबाबु गोधा फागी को जैन राजनैतिक चेतना मंच राजस्थान प्रदेश के प्रवक्ता पद पर मनोनयन किया है।मंच की प्रदेश कार्यकारिणी में निम्न पदाधिकारियों की घोषणा की गई
उपाध्यक्ष
*1- श्री नानालाल वया जैन उदयपुर
*2-श्री टीकम चंद जैन बूंदी
*3- श्री नितिन राज जैन राजाखेड़ा धौलपुर
*4- श्री इंद्र मल सेठिया चित्तौड़
*5- श्री प्रकाश जैन दीपपुरा
प्रवक्ता
*1- श्री राजीव जैन जनसत्ता जयपुर
*2- श्री राजाबाबू गोधा फागी जयपुर
संयुक्त महामंत्री
*1 -श्री संदीप जैन चित्तौड़ा जयपुर
*2- श्री जितेन्द्र जैन मालू बाड़मेर
*3- CA दीक्षा जैन कोटा
मंत्री
*1- श्री आशीष तोलावत बांसवाड़ा
*2- दिलीप जैन जरोली उदयपुर
*3 -पंकज जैन बिजोलिया
*4- श्री नवीन महनोत जोधपुर
*5- श्री राहुल जैन जेसवाल कोटा
गोधा को प्रवक्ता बनाये जाने पर धर्म सरंक्षणी महासभा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया , तीर्थ जीर्णोद्धार कमेटी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष धर्मचंद पहाड़िया, धर्म संरक्षणी महासभा राजस्थान के अध्यक्ष कमल बाबू जैन, राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष पांड्या, मुनि सेवा समिति राजस्थान के अध्यक्ष देव प्रकाश खंडाका, छोटा गिरनार बापू गांव के संरक्षक अनिल कुमार पांड्या बनेठा वाले, अध्यक्ष प्रकाश बाकलीवाल दुर्गापुरा, तथा समाजसेवी सोहन लाल झंडा, मोहनलाल झंडा, कैलाश कलवाड़ा, अग्रवाल समाज फागी के अध्यक्ष महावीर झंडा, सरावगी समाज फागी के अध्यक्ष महावीर अजमेरा, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, पूर्व प्रधान महावीर प्रसाद जैन, वरिष्ठ एडवोकेट विनोद जैन चकवाडा, जयकुमार गंगवाल चकवाडा, चातुर्मास समिति फागी के अध्यक्ष अनिल कठमाना, विनोद जैन कलवाड़ा , विमल कलवाड़ा, कमलेश चौधरी, तथा त्रिलोक जैन पीपलू फागी सहित सारे समाज ने नवीन कार्यकारिणी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है

राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here