श्री पार्श्वनाथ दि. जैन मंदिर झोटवाड़ा में आचार्य 108 श्री चंद्रगुप्त जी गुरुदेव के पावन आशीर्वाद से 16 वां पंचकल्याणक वार्षिक महोत्सव 6 और 7 मई को भक्ति संध्या एवं पूजा विधान के साथ हुआ संपन्न

0
132

फागी संवाददाता

पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर झोटवाड़ा में आचार्य श्री चंद्र गुप्त जी गुरुदेव के पावन आशीर्वाद से 16 वां
पंचकल्याणक वार्षिक महोत्सव 6 और 7 मई को हर्षोल्लास से संपन्न हुआ कार्यक्रम में अध्यक्ष धीरज कुमार पाटनी एवं मंत्री दिनेश काला बताया कि16 वां पंचकल्याणक वार्षिक महोत्सव परम पूज्य प्रातः स्मरणीय आचार्य श्री चंद्रगुप्त जी गुरुदेव के पावन आशीर्वाद रविवार दिनांक 07/05/2023को विधानाचार्य पं. श्री प्रद्युमन जी जैन शास्त्री के सानिध्य में विभिन्न मंत्रोच्चारणो के बीच अनेक धार्मिक आयोजनों के बीच सम्पन्न हुआ, अध्यक्ष श्री धीरज पाटनी ने बताया कि कार्यक्रम में मांगलिक कार्यक्रम शनिवार दिनांक 6 मई को सांयकाल 7:00 बजे 108 दीपकों से महाआरती
बाद 7:15 बजे दीपप्रवजलन
तथा 7.30 बजे चित्र अनावरण हुआ कार्यक्रम में
7:30 बजे- प्रसिद्ध गायक कलाकार नरेंद्र जैन एण्ड पार्टी के द्वारा भक्ति संध्या का विशेष कार्यक्रम हुआ
रविवार दिनांक 07 मई
सुबह 5.30 बजे- अभिषेक एवं महा शांतिधारा.
प्रातः 7.15 बजे- श्रीमान सुनील जी–निर्मला जी ठोलिया परिवार जोबनेर वालों ने झंडारोहण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया
प्रातः 7:30 बजे दीप प्रज्वलन प्रातः 8:00 बजे- जयकारों के बीच हर्षोल्लास से श्री जी को नगर भ्रमण कराने के बाद विघ्नहरण श्री पार्श्वनाथ विधान पूजन का पूजन हुआ कार्यक्रम में
सौधर्म इंद्र श्रीमान सुनील जी–मंजू जी पाटोदी नावा वालों ने पुण्यार्जन प्राप्त किया, कार्यक्रम में आयोजको द्वारा सामूहिक वात्सल्य भोज हनुमान वाटिका, बोरिंग चौराहा, झोटवाड़ा, जयपुर में किया गया।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here