श्री दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन (अंतर्गत दिगंबर जैन पंचायत गुवाहाटी)* के सौजन्य से तथा *श्री विवेकानंद योग केंद्र गुवाहाटी* के सहयोग से स्थानीय ए.टी. रोड स्थित *महावीर भवन धर्मस्थल* में आज *अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस* का आयोजन किया गया । इस अवसर पर करीब 150 पुरुष, महिलाओं एवं बच्चों ने शिविर में हिस्सा लेकर योग का लाभ उठाया। इस अवसर पर *श्री विवेकानंद योग केंद्र गुवाहाटी के प्रशिक्षित योग गुरु अजय अग्रवाल* ने कहा की योग बेहतर जीवन जीने में हमारी काफी सहायता करता है तथा स्वस्थ रहने के लिए योग को अपनी जीवन शैली में शामिल करना ही होगा। शिविर को सफलतापूर्वक आयोंजन करने में विवेकानंद योग केंद्र के पारिजात देव, मनोहर शर्मा, संगीता जैन ,बंदना कुमारी, श्री दिगंबर जैन पंचायत के वाइस चेयरमैन मानिकचंद झंझरी, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सेठी कार्यक्रम संयोजक विपिन सोगानी, सुनील पहाड़िया एव यूथ फेडरेशन के कार्याध्यक्ष विकास बिनाक्या, जितेंद्र पांडया ,आशीष जैन,जितेंद्र गंगवाल आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा। यह जानकारी समाज के प्रचार प्रसार विभाग के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश सेठी व सह संयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा दी गई है।।
सुनील कुमार सेठी (गुवाहाटी)