श्री दिगंबर जैन (बड़ा) मंदिर में नेमीनाथ भगवान का निर्वाणोत्सव का आयोजन

0
185

गुवाहाटी : स्थानीय फैंन्सी बाजार स्थित भगवान‌ महावीर धर्मस्थल में चातुर्मासार्थ ससंघ विराजित परम पूज्य आचार्य 108 श्री प्रमुख सागर महाराज ससंघ के सान्निध्य में श्री दिगम्बर जैन (बड़ा) मंदिर के ए.सी.हॉल में रविवार को जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर मूलनायक देवाधिदेव 1008 श्री नेमीनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया।इस अवसर पर प्रात: 6:00 बजे आचार्य श्री के मुखारविंद से शांतिधारा करने का सौभाग्य पारसमल-चंदा देवी, सचिन-विजेता देवी, दीक्षित, अहम काला (परिवार) व ओमप्रकाश-प्रभादेवी, संदीप- सविता, सचिन-अमिता, यशस्वी, लहर, अवयुक्त, अव्यान सेठी परिवार संग महावीर जैन -सुधा देवी, प्रशांत, तुभ्यम गंगवाल परिवार को सर्वप्रथम शांतीधारा करने का सौभाग्य व श्रीजी के चरणों में 22 किलो निर्मित मुख्य निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। तथा 1-1 किलो के निर्मित विशेष 21 लाडू चयनित परिवारों द्वारा सामूहिक रुप से चढ़ाया गया। तत्पश्चात नेमिनाथ विधान पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आचार्य श्री ने उपस्थित लोगों को आशीवचन दिया। कार्यक्रम मे समाज के बच्चे पुरुष एवं महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित हो कर पुण्यार्जन किया। यह जानकारी समाज के प्रचार प्रसार विभाग के मुख्य संयोजक ओमप्रकाश सेठी एवं सह संयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा दी गई है।

सुनील कुमार सेठी
(गुवाहाटी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here