भीलवाड़ा, 25 जून- बापू नगर स्थित पदमप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में श्री नेमिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया गया।

0
420
भीलवाड़ा, 25 जून- बापू नगर स्थित पदमप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में श्री नेमिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया गया।
मंत्री पूनमचंद सेठी ने बताया कि प्रातकाल श्रावकों ने श्रीजी पर अभिषेक कर ताराचंद अग्रवाल ने शांतिनाथ भगवान पर, चांदमल जैन ने पार्श्वनाथ भगवान पर शांतिधारा की। निर्वाण कांड के पाठ द्वारा चांदमल जैन परिवार को निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सभी ने अनुमोदना की।
इस दौरान महिलाओं ने निर्वाण लाडू को अपने हाथों में रखकर भक्ति भाव से नृत्य किया। वातावरण धर्म में हो गया। इस उपरांत नेमिनाथ भगवान की पूजा-अर्चना कर अर्घ समर्पण किए। इस अवसर पर कई धर्मालुगण उपस्थित थे।
प्रकाशनाथ हेतु   प्रकाश पाटनी
गजट संवाददाता
भीलवाड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here