श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर एसएफएस मानसरोवर

0
95

मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मंदिर जी का 33 वां स्थापना दिवस गुरुवार दिनांक 6 जुलाई 2023 से 9 जुलाई 2023 तक चार दिवसीय वार्षिकोत्सव प्रत्येक वर्ष की भांति हर्षोल्लास से मनाया गया

फागी संवाददाता

श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर एसएफएस मानसरोवर मे हर वर्ष की भांति प्रबंध कार्यकारिणी मंदिर समिति द्वारा सकल दिगम्बर जैन समाज के सहयोग से 6 जुलाई 2023 से 9 जुलाई 2023 तक चार दिवसीय वार्षिक उत्सव जोर शोर से मनाया गया कार्यक्रम में मंदिर समिति के सोभाग मल जैन ने बताया कि प्रातः अभिषेक, शांतिधारा अष्टद्वव्यों से पूजा के बाद बोलियों के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें प्रथम बोली कासलीवाल प्रॉपर्टी के श्री नरेंद्र कुमार चांदवाड, अशोक जी कासलीवाल परिवार ने प्राप्त की,
भगवान महावीर स्वामी की शांति धारा श्रीमान सुमति प्रकाश जी मंजू जी काला
पारसनाथ भगवान की श्री मनोज जी रजनीकांत जी लुहाडिया पांडुक शिला पर विराजमान आदिनाथ भगवान की शांतिधारा श्रीमान कुणाल जी काला परिवार को शांति धारा करने का अवसर प्राप्त हुआ.
तुरंत पश्चात मंदिर जी के तीनों शिखर पर विराजमान एवं मंदिर जी जिन बंब में विराजमान सभी प्रतिमाओं के अभिषेक का आनंद लिया.
मूलनायक वेदी पर विराजमान 1.आदिनाथ भगवान पर श्री पारस जी विनय जी पापड़ीवाल
2.पदम प्रभु भगवान श्री महेश जी अल्पना जी कासलीवाल
3.चंदाप्रभु भगवान श्री सुरेंद्र जी सुनीता जी जैन परिवार 4.वासुपूज्य भगवान श्री इंद्र प्रभ जी मृदुला जी परिवार 5.पारसनाथ भगवान पर श्री लाल चंद जी सन्मति जी परिवार द्वारा नए छत्र लगाकर शोभा बढ़ाई एवं पुण्य लाभ प्राप्त किया कार्यक्रम में 12:30 बजे आचार्य श्री विशद् सागर जी द्वारा रचित आदिनाथ विधानमंडल पूजा मंडल पर साज बाज से पूजा पंडित श्री मिलाप चंद जी सोगानी एवं संगीतकार सवाई माधोपुर के श्री ललित जैन द्वारा करवाई गईमंडल पर मुख्य कलश स्थापन करता श्री मिलाप चंद जी ललिता जी सोगानी परिवारसोधर्म इंद्र कलश स्थापन करता श्री बाबूलाल जी राजेश जी कमलेश जी पांड्या परिवारमहायज्ञ नायक कलश स्थापन करता श्रीमान ज्ञानचंद जी सुधीर जी प्रतिभा जी पाटनी परिवार
महा पुण्यवचन कलश श्रीमान ताराचंद जी ललिता देवी जी परिवारमंडल पर जिनवाणी स्थापित करता श्रीमान सुमति प्रकाश जी मंजू जी काला परिवार
मंडल पर ध्वजा आरोहण करता श्रीमती संतोष जी पुत्र अविनाश जी जैन परिवार
मंडल उद्घाटन करता श्रीमान अनिल जी अनीता जी कासलीवाल जैन नमकीन वालेकुबेर इंद्र श्री वीरेंद्र जी नीता जी गदिया परिवार
मंडल पर दीप प्रज्वलन करताश्री अजय जी नीलिमा जी काला परिवार
ईशान इंद्र श्री नरेंद्र जी मीना जी शाह बारा वाले
सतेंद्र इंद्र विनोद जी इंदिरा जी सोगानी महेंद्र इंद्र दिनेश जी संजू जी बनेठा वाले
महेंद्र इंद्र भागचंद जी राजकुमार जी कासलीवाल परिवार लातंव इंद्र संजय जी मनीषा जी पाटनी
शुक्र इंद्र श्रीमती माया जी पुत्र दीपक जी सोगानी
सत्तार इंद्र श्री अजय जी नीता जी जैन अतार इंद्र श्री अभिषेक जी सजना जी जैन
प्रांत इंद्र सुरेंद्र जी बबीता जी पाटनी आरण इंद्र श्री लाल चंद जी किरण जी झांझरी
अच्युत इंद्र श्रीमती पुष्पा जी अशोक जी रोहित जी कासलीवालब्रह्मेंद्र इंद्र श्री भागचंद जी कुसुम जी पाटनी
सभी इंद्र द्वारा मंडल पर अर्ध चढ़ाए गएसायंकाल 7:30 महा आरती का कार्यक्रम रखा गया।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here