देवाधी देव १००८ श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मन्दिर पद्मावती कॉलोनी निर्माण नगर जयपुर के प्रथम वार्षिक उत्सव पर हुए अनेक आयोजन

0
106

फागी संवाददाता

श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जी पद्मावती कॉलोनी निर्माण नगर जयपुर के प्रथम वार्षिक उत्सव पर प्रातः अभिषेक, शांति धारा, अष्टद्रव्यों से पूजा के बाद शहनाई ढहवादन के साथ पार्श्वनाथ विधान मंडल धूम धाम से संपन्न हुआ,कार्यक्रम में मंदिर समिति के नरेश झांझरी ने अवगत कराया कि सायंकाल साज बाज के द्वारा प्रसिद्ध गायक कलाकार संजय जैन पाटनी के द्वारा भक्ति संध्या, महाआरती संपन्न हुई कार्यक्रम में मांगीलाल जी सेठी, नरेश झांझरी,डा. सुनील जैन,डा. अरुण जैन , पारसमल जैन, निर्मल कुमार गंगवाल, सहित सभी साधर्मी बंधुओं ने भाग लिया कार्यकर्म में महिला मण्डल और युवा मंडल का भरपूर सहयोग रहा।

राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here