श्री सिद्वकूट चैत्यालय टेम्पल ट्रस्ट, सोनीजी की नसियां, अजमेर

0
9
आचार्यश्री सुनीलसागरजी ससंघ ने स्वर्णमयी सोनी नसियांजी का किया अवलोकन
अजमेर 1 मई, 2024 आचार्य 108 श्री सुनील सागरजी महाराज ससंघ आज प्रातः विश्वविख्यात सोनीजी की नसियां अजमेर में स्वर्णरचित अयोध्यानगरी के दर्शनार्थ हेतु पधारे ।
प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि आज प्रातः 6.45 पर पंचायत छोटा धडा नसियांजी से जुलूस के रूप में आचार्य श्री ससंघ 40 पीछिका सहित सैकडों श्रावकों के साथ सोनीजी की नसियां परिसर में पहुंचे जहां पर श्रेष्ठी प्रमोदचंद सोनी परिवार की ओर से ससंघ का पादप्रक्षालन कर अगुवानी की गई । तत्पश्चात मानस्तम्भ का अवलोकन किया फिर मूलनायक 1008 श्री आदिनाथ भगवान के जिनेन्द्र अभिषेक व वृहदशान्तिधारा आचार्यश्री के मुखारबिन्द से प्रमोदचंद विनम्र कुमार सोनी परिवार द्वारा की गई।
गंगवाल ने बताया कि आचार्य श्री को स्वर्णरचित अयोध्यानगरी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये प्रमोदचंद सोनी ने बताया कि नसियांजी का निर्माण 1865 में हुआ तथा इसकी पूरी रचना इतिहास के बारे में अवगत कराया जिस पर आचार्य श्री ने दर्शन कर उक्त रचनाओं का अवलोकन करते हुये कहा कि ऐसी सुन्दर अयोध्यानगरी व घोडे का रथ, कैलश पर्वत, सुमेर पर्वत, 225 स्वर्ण कमल जिन पर केवल ज्ञान प्राप्त होने पर भगवान का विहार स्वर्ण कमलों पर होता है व ऐरावत हाथीरथ, इन्द्रो द्वारा पुष्प वर्षा आदि को देखकर प्रसन्न हुये और उपस्थित जन समुदाय को आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि ऐसी सुन्दर रचनायें अजमेर के अलावा कहीं और नहीं देखने को मिलती है ।
आचार्य श्री ससंघ के साथ श्रावकगण में प्रमोदचंद सोनी, प्रतिभा सोनी, विनम्र सोनी, कमल गंगवाल, मिश्रीलाल गदिया, प्रवीण चंद, विपिन गदिया, अनिल जैन, वीरेन्द जैन्र, चित्रांश गदिया, प्रमोद कुनरविया, सुशील बाकलीवाल, विजय पांडया, राजेन्द्र शाह, संजय पाटनी,संजय कुमार जैन, जिनेन्द्र बाकलीवाल, मनोज पटवारी, दीपक पाटनी, निर्मल कासलीवाल, भोजराज जोशी, अनुराग जैन, सुनील गदिया, अनिल जैन, माणक बडजात्या प्रवीण जैन, शेखर पाटनी, बॉबी गदिया आदि थे ।
कमल गंगवाल
प्रवक्ता
मो. 9829007484

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here