अध्यक्ष लक्ष्मीकांत जैन, मंत्री पूनम चंद सेठी निर्वाचित हुए l
भीलवाड़ा, 6 जनवरी- श्री पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट बोर्ड बापू नगर के चुनाव अधिवक्ता कौशल जैन, श्रीमती सुनीता जैन एवं अमित शर्मा के देखरेख में संपन्न हुए l 13 ट्रस्टी चुनाव में मतदान द्वारा निर्वाचित हुए l
जिसमें सर्वसम्मति से कार्यकारिणी निर्वाचित हुई l लक्ष्मीकांत जैन अध्यक्ष, अशोक कुमार पाटोदी उपाध्यक्ष, पूनम चंद सेठी मंत्री, तारा चंद झांझरी संयुक्त मंत्री, राजेंद्र कुमार सोगानी कोषाध्यक्ष, प्रकाश पाटनी संगठन एवं प्रचार मंत्री, कमलचंद जैन कासलीवाल सांस्कृतिक सचिव, ट्रस्टी राजकुमार शाह, राकेश बगेरवाल, कैलाश चंद पहाड़ियां,गोवर्धन अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, विकास गंदेरिया निर्वाचित हुए l सहकोषाध्यक्ष का दायित्व गोवर्धन अग्रवाल को दिया गया l
इस दौरान चुनाव अधिकारी कौशल जैन एवं श्रीमती सुनीता जैन के सानिध्य में निर्वाचित 13 ट्रस्टियों को ईश्वर के साक्षी में शपथ ग्रहण हुआ l अध्यक्ष लक्ष्मीकांत जैन ने चुनाव अधिकारी के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया l
प्रकाश पाटनी
प्रचार एवं संगठन मंत्री
भीलवाड़ा