श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र एवं जैन समाज बानपुर के निर्विरोध हुए चुनाव

0
3
लक्ष्मीदेवी बनीं अध्यक्ष तो प्रदीप मड़वैया महामंत्री और इंद्रकुमार जैन बने संयोजक
बानपुर, ललितपुर। सुप्रसिद्ध श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र (क्षेत्रपाल जी) एवं दिगम्बर जैन समाज बानपुर के चुनाव निर्वाचन अधिकारी डॉ निहालचंद जैन व उप निर्वाचन अधिकारी मनोज मड़वैया, पुष्पेंद्र मड़वैया की देखरेख में निर्विरोध सम्पन्न हुए। निर्विरोध हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर लक्ष्मीदेवी जैन, उपाध्यक्ष पद पर चौधरी शैलेन्द्र कुमार जैन व महामंत्री पद पर प्रदीप मड़वैया निर्वाचित हुए। इसी प्रकार उपमंत्री चौधरी आनंद कुमार जैन, संयोजक सिंघई इंद्र कुमार जैन, उप संयोजक नवनीत जैन, चौधरी मनोज जैन, कोषाध्यक्ष गोल्डी नायक, उप कोषाध्यक्ष रितेश मड़वैया, त्यागी व्रती संयोजक विकास सिंघई, प्रमेन्द्र नायक, प्रतीक मड़वैया, महावीर मड़वैया, विकास मंत्री सुनील सिंघई, राजेन्द्र सिंघई, प्रचार मंत्री सुनील कुमार जैन, आशीष जैन, सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक सिद्धार्थ मड़वैया, संजय जैन, ऑडिटर प्रमोद जैन, प्रशांत मड़वैया निर्विरोध बनाए गए। परम संरक्षक और संरक्षक भी बनाए गए।
नव निर्वाचित कमेटी ने परम पूज्य मुनि श्री सुप्रभसागर जी महाराज को श्रीफल समर्पित किया और पूर्ण निष्ठा भाव से समाजसेवा और धर्म प्रभावना करने की सपथ ली।
मुनि श्री सुप्रभसागर जी महाराज ने अपना मंगल आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि हमेशा पूरी निष्ठा से सभी संतों की सेवा करना, समाजसेवा और धर्म प्रभावना में संलग्न रहना। धर्मायतनों के संरक्षण और संवर्धन में कभी पीछे नहीं हटना। कर्मठता, समर्पण, न्याय-नीति का हमेशा ध्यान रखना।
बॉक्स
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तीर्थक्षेत्र कमेटी के मंत्री डॉ सुनील संचय बताते हैं कि  जैन अतिशय क्षेत्र, बानपुर, जिला ललितपुर में 10वीं शताब्दी की मूर्तियाँ हैं। शांतिनाथ भगवान की 18 फीट ऊंची मूर्ति के साथ कुंथुनाथ और अरहनाथ की मूर्तियां जुड़ी हुई हैं। ‘सहस्त्रकूट’ मंदिर की वास्तुकला और निर्मित दर्शनीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here