श्रवणबेलगोला में सूक्ष्म लेखन कला का अद्भुत प्रदर्शन

0
1

-चावल पर सूक्ष्म लेखन कलाकार नीरू छाबड़ा का हुआ सम्मान

जयपुर/श्रवणबेलगोला (मनोज जैन नायक) सुप्रसिद्ध चावल पर सूक्ष्म लेखन कलाकार एवं राष्ट्रीय मेरिट पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती निरु छाबड़ा ने अपनी 46 वी वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर, अपने पति प्रदीप छाबड़ा के साथ, श्रवणबेलगोला में पूज्य भट्टारक अभिनव चारुकीर्ति स्वामीजी के सान्निध्य में अपनी कला का प्रदर्शन किया।
इस मौके पर जयपुर निवासी श्रीमती छाबड़ा ने चावल के दानों पर सूक्ष्म लेखन से निर्मित दुर्लभ कलाकृतियाँ स्वामीजी को दिखाई । स्वामीजी ने उनकी कला की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ प्रदान कीं।
यह दिन श्रीमती छाबड़ा के लिए इसलिए भी विशेष रहा, क्योंकि यह उनके सूक्ष्म लेखन के 44 वर्षों के कला-सफर की स्मृति भी है। उन्होंने चावल के एक दाने पर ब्रश की सहायता से 108 अक्षर लिखने का कीर्तिमान स्थापित किया है, जो उनकी अद्वितीय प्रतिभा का प्रमाण है।
राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि इस मौके पर पूजनीय भट्टारक स्वामी जी ने श्रीमति छाबड़ा सहित युगल दम्पति का शाॅल उढाकर एवं साडी व प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया।
इससे पूर्व प्रदीप – निरु छाबड़ा ने भगवान बाहुबली के दर्शन लाभ एवं पूजा अर्चना कर पुण्यार्जन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here