जयपुर शहर में आचार्य सौरभमयी सिद्धचक्र प्रभावना समिति
एवं श्री पुष्पवर्षा योग समिति, प्रताप नगर,जयपुर के तत्वावधान में दि. 22 अक्टूबर 2023 को जैन सोश्यल ग्रुप फेडरेशन राज. रीजन जयपुर एवं दि. जैन सोश्यल ग्रुप वीर के संयोजन में जयपुर शहर के प्रतिष्ठित इटर्नल हॉस्पिटल, ऐ. एस. जी. आई हॉस्पिटल,क्लोव डेंटल हॉस्पिटल, सेहत हेल्थकेयर के सहयोग से नि:शुल्क मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का वृहत स्तर पर आयोजन किया गया। जैन महासभा के प्रतिनिधि राजा बाबू गोधा ने इस शिविर में शिरकत करते हुए शिविर पुण्यार्जक रीजन अध्यक्ष राजेश बड़जात्या के अनुसार बताया कि शिविर का उद्घाटन परम पूज्य गुरुदेव आचार्य 108 श्री सौरभ सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से हुआ। शिविर में इटरनल हॉस्पिटल के वरिष्ठ हदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल कासलीवाल,डायबेटोलॉजिस्ट डॉ. गजानंद शर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आयुषी, डॉ. रोहित, क्लॉव डेंटल से डॉ. रवीना, सेहत हेल्थकेयर से डॉ. अविनाश सैनी एवं ऐ. एस. जी नेत्र चिकित्सालय की पूरी टीम ने अपनी निशुल्क सेवाये दीं। शिविर संयोजक दि. जैन सोश्यल ग्रुप वीर के अध्यक्ष नीरज – रेखा जैन, सचिव पंकज –कशिश जैन ने बताया कि इस अवसर पर 318 व्यक्तियों ने रजिस्ट्रेशन कराकर निशुल्क ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, मोटापे की जांच ( BMI ), हड्डियों की जांच ( BMD ) कराकर विशेषज्ञ डॉक्टर्स से परामर्श प्राप्त किया। इस अवसर पर राजीव जैन गाजियाबाद, आलोक तिजारिया, यशकमल अजमेरा, निर्मल संघी, पारस कुमार जैन, सीमा बड़जात्या ,मनीष बैद, विनोद जैन कोटखावदा, अनिल छाबड़ा,सुरेश चंद जैन, पंकज जैन तथा राजाबाबु गोधा आदि की विशेष उपस्थिति रही।
राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान