मां पद्मावती मंदिर के 31 वें स्थापना दिवस पर भजन संध्या व गरबा महोत्सव में उमड़े भक्त

0
200

मदनगंज किशनगढ़ के मुनि भक्त पहाड़िया परिवार की अगुवाई में मां पद्मावती मंदिर के 31वें स्थापना दिवस पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन मकराना रोड स्थित मां पदमावती मंदिर परिसर में किया गया कार्यक्रम में सुबह मां पदमावती के पंचामृत अभिषेक, शांतिधारा के बाद विधि विधान से पूजन किया गया। पूजन में पहाड़िया परिवार के साथ अनेक भक्तगणों ने मां पद्मावती की भक्ति भाव से पूजन अर्घ्य समर्पित किए। पूजन के बाद मां की गोद भराई का कार्यक्रम हुआ, शाम को एक शाम मां पद्मावती के नाम व भजन संध्या व गरबा महोत्सव का शुभारंभ श्रीमती मंजू लता,योगेश, रिद्धिमा, तनिष्का, गिरीशा, लविक जैन पहाड़िया पद्मावती परिवार ने महाआरती करके किया।आरती अमित बागड़ा, राकेश पाटौदी, राहुल टोंगिया, पवन पाटनी द्वारा करवाई गई। कार्यक्रम में भजन गायिका नीलम बड़ोलिया का स्वागत पहाड़िया परिवार ने किया। कार्यक्रम में जयपुर एंड पार्टी के मधुर संगीत पर भजन गायिका नीलम बड़ोलिया ने मां पद्मावती पर सुंदर व मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। भजनों से माहौल भक्ति में हो गया। गायिका नीलम बाड़ोलिया ने पद्मावती माता के दरबार में शंख नगाड़ा बाजे…., मेरे पिछले जन्म के अच्छे कर्म से इस बार मुझे जैन परिवार मिला…., कभी वीर बनके कभी महावीर बनके चले आना प्रभु जी….., सच कहता है सारा जमाना पद्मावती
मैया तेरी फूल कृपा है….., काम नही कोई कर पाया घुम लिया संसार में आखिर मेरा काम हुआ पद्मावती मैया के दरबार में…., आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा…, प्यारा सजा है पद्मावती मां का दरबार आदि भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में आचार्य धर्मसागर विद्यालय की बालिकाओं के अलावा बालक, बालिकाओं, महिला, पुरुषों ने मधुर संगीत पर माता पद्मावती की आराधना करते हुए गरबा किया। कार्यक्रम में मुनिसुब्रतनाथ पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी, मंत्री सुभाष बड़जात्या, कैलाश पाटनी, राजकुमार दोषी, बसन्त वैद,संजय पापडीवाल, सुशील बाकलीवाल, विमल पाटनी उरसेवा, विमल बड़जात्या, नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़, पारस गंगवाल, जीतू बाकलीवाल, प्रमोद दोषी, संजय जैन सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here