शिक्षक मनोज जैन की सेवानिवृत्ति पर आयोजित समारोह में सम्मानित कर गुणगान किया

0
3

शिक्षक मनोज जैन की सेवानिवृत्ति पर आयोजित समारोह में सम्मानित कर गुणगान किया

(रत्नेश जैन रागी)
बकस्वाहा / – यहां के शासकीय कन्या स्कूल में पदस्थ शिक्षक मनोज जैन की सेवानिवृत्त होने पर आज एक गरिमामय विदाई समारोह में उनके आदर्श , उल्लेखनीय कार्यों को बक्ताओं ने गुणगान करते हुए बताया और उन्हें सम्मानित कर स्वस्थ सुखमय उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
पीएमश्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकस्वाहा में आयोजित इस गरिमामय विदाई समारोह में शिक्षक मनोज जैन के 21 फरवरी 1983 को सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थ होने से लेकर 42 वर्षों के उल्लेखनीय योगदान को गिनाते हुए उनकी सरल सहज मिलनसारिता ईमानदारी और स्कूल के प्रति समर्पित रहने की जो मिसाल कायम कर बच्चे ही नहीं जन-जन के प्रिय बन गए । विदाई समारोह में स्कूल के प्राचार्य , शिक्षक व कर्मचारियों के साथ ही नगर के जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिकों ने उनकी समर्पित सेवाओं उल्लेखनीय कार्यों के प्रति सम्मानित किया। इस मौके पर शिक्षक मनोज जैन ने स्कूल, शिक्षा विभाग और नागरिकों के सहयोग मार्गदर्शन के प्रति धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए जाने अनजाने में हुई भूलों के प्रति क्षमा याचना की। इस मौके पर स्कूल विभाग , उनके परिजन रिश्तेदार विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक मनोज जैन और उनकी धर्मपत्नी क्रांति जैन के संस्कारों से पूरा परिवार फल्लवित विकसित हुआ , उनकी पुत्री शिवानी जैन का मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) के रूप में पदस्थ हुई जो वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं तथा पुत्र ब्रतेश जैन भी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में सीईओ के पद पर प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत होकर नगर को गौरवान्वित किया।

🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश रागी रत्नेश जैन बकस्वाहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here