गुरुकुल में मिलते हैं अच्छे संस्कार और जीवन जीने की कला : अपर जिलाधिकारी
ललितपुर : प्रागैतिहासिक जैन तीर्थ नवागढ़ विकासखंड महरौनी में संचालित नवागढ़ गुरुकुलम 27 से 29 मार्च तक कक्षा 6वीं एवं 7वीं के लिये प्रवेश चयन का शिविर ब्रह्मचारी जय निशांत के निर्देशन में मनोज जैन मेडिकल ललितपुर के संयोजन में आयोजित हो रहा है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने कहा कि अनुशासन के साथ-साथ धर्म व संस्कृति के अध्ययन से बच्चों का विकास सम्भव है। गुरुकुल के माध्यम से, छात्र आत्म-अनुशासन, विनम्रता, अच्छा मानवतावाद और आध्यात्मिकता सीखते थे जो उन्हें भविष्य में एक प्रबुद्ध व्यक्ति बनने में मदद करेगा।
अपर जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी ने सर्वसम्मति से पुरातत्व संग्रहालय के लिए हर तरह से मदद का आश्वासन दिया। ग्रामीणों से क्षेत्र विकास में सहयोग करने की अपील की।
मुख्य अतिथि राजबहादुर उपजिलाधिकारी महरौनी ने कहा कि गुरुकुल में अध्ययन से अच्छे संस्कार प्राप्त होते हैं।
निर्देशक ब्र जय निशान्त भैया ने नवागढ़ के ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व को रेखांकित किया ।
प्रचारमंत्री डॉ सुनील संचय ने बताया कि प्रवेश चयन शिविर में देश के विभिन्न अंचलों से अभिभावकगणों ने श्री नवागढ़ गुरुकुलम मे आ कर अपने बच्चों का पंजीयन करवाया। 17 से अधिक विद्यार्थीयों ने पंजीयन करवाया। नवागढ़ गुरुकुलम में पूर्व से ही 40 विद्यार्थी विभिन्न अंचलों के अध्ययनरत हैं।
इस दौरान स्वाती शुक्ला थानाध्यक्ष सौजना, अध्यक्ष सनत कुमार जैन एडवोकेट, महामंत्री वीरचंद जैन नेकोरा, सुनील कुमार वैध, प्रकाश चंद्र जैन , संयुक्त मंत्री अशोक जैन मेनवार, राकेश जैन ककरवाहा, ऑडिटर प्रसन्न जैन बड़ागांव, पत्रकार धीरेन्द्र जैन, सुरेंद्र जैन सोजना, एड. संदीप जैन सोजना, देवेंद्र तिवारी भाजपा , रामनारायण यादव पूर्व प्रधान, पुष्पेंद्र सिंह आर्मी, शैलेन्द्र सिंह गोना, नीरज पाराशर सौजना, सन्दीप जैन एडवोकेट, रामजी पटैरिया, मान सिंह यादव प्रधान सड़कोरा, फूल सिंह यादव मैनवार, बृजकिशोर , हरिनंदन वैध, महेंद्र सिंह बैस, रघुवीर सिंह यादव, गोलु जैन मैगुवाँ, लल्लू यादव, रामलाल यादव मैनवार के अलावा अन्य मौजूद रहे। संचालन वीरचंद जैन ने किया।
इस मौके पर मनोज जी जैन, ( मनोज मेडिकल, ललितपुर ) , संगीता जैन द्वारा बच्चों को गिप्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।