क्षमावाणी महापर्व सम्पन्न

0
2

दिल्ली के वसुंधरा एन्क्लेव समस्त जैन समाज एवं मन्दिर कार्यकारिणी के तत्वावधान में दशलक्षण महापर्व सानंद सम्पन्न हुआ। 14 सितम्बर को वसुंधरा जैन समाज ने बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साहपूर्वक क्षमावाणी पर्व मनाया। आयोजक अध्यक्ष श्री शरद जैन ने बताया कि यह पर्व जैन धर्म का प्रमुख पर्व है, जिसमें सभी लोग एक-दूसरे से क्षमा याचना कर आत्मशुद्धि एवं सद्भाव का संदेश देते हैं।
महामंत्री श्रीमती शालिनी जैन ने बताया कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलाचरण, दीप प्रज्वलन और चित्र अनावरण समाज के वरिष्ठ नागरिकों से कराया। इसके पश्चात श्री आलोक जैन और श्री विनोद जैन को अध्यक्ष श्री शरद जैन ने तिलक और पटका पहनाकर दोनों का स्वागत-सत्कार किया। वसुंधरा एन्क्लेव में जैन समाज को एकत्रित करने में श्री आलोक जैन और विनोद जैन की भूमिका काफी सहारनीय रही। सभा में उपस्थित सभी अतिथियों व गणमान्य सदस्यों का तिलक और पटका पहनाकर स्वागत करते हुए क्षमावणी के महत्ता पर चर्चा की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में प्रमुख थे श्री पवन जैन अध्यक्ष मंदिर समिति सेक्टर 27, नोएडा, जिन्होंने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि हमें ज्ञान शास्त्रों से प्राप्त होता है लेकिन जो ज्ञान हमारे संतों से प्राप्त होता है उसमें उनके अनुभवों का सार भी सम्मिलित होता है, अत: मुनि-संतों का सान्निध्य अत्यंत आवश्यक है। अन्य विशिष्ट अतिथिगण जिनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लग गए, अध्यक्ष श्री विजय जैन, महामंत्री श्री अरविंद जैन, श्री ऋषभ दिगम्बर मन्दिर सभा व जिनवर ज्योति पुंज समिति अध्यक्षा श्रीमती उपासना जैन व सचिव श्रीमती अनुमेहा जैन। समाज की ओर से सभी अतिथियों को तिलक और पटका पहनाकर स्वागत किया गया तथा स्मृति चिह्न भेंट स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिनवाणी महिला मंडल की सदस्याओं ने विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्साह पूर्वक सम्पन्न किए।
समाज के सभी उपस्थित सदस्यों को उनके सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
-शैलेन्द्र जैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here