श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन उपवन मंदिर जी बेलगछिया, कोलकाता पश्चिम बंगाल में गणाचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागरजी गुरुदेव के परम प्रभावक शिष्य अहिंसा तीर्थ प्रणेता आचार्य श्री 108 प्रमुख सागरजी गुरुदेव ससंघ के सानिध्य एवं सकल दिगम्बर जैन समाज उपस्थिति में दिनांक 08/09/2025 को चांदबाई जैन को जैनेश्वरी दीक्षा प्रदान की गई थी
एवं उसी दिन उनका नामकरण आर्यिका श्री 105 छमा श्री माताजी हुआ था
आज दिनांक 21/09/2025 दिन रविवार को आर्यिका 105 छमा श्री माताजी की समाधि हो गयी
आर्यिका 105 छमा श्री माताजी की बैकुंठी गाजे बाजे और भक्तों की भारी भीड़ एवं आचार्य श्री ससंघ के पावन सानिध्य में शाम करीब 3 बजे बेलगछिया मंदिर जी से काशी मित्र घाट ले जायी गयी
सुरेश जी सेठी कानकी ने बताया कि काशी मित्र घाट पहुंचने के बाद पूरे विधि विधान पूर्वक आर्यिका 105 छमा श्री माता जी की सभी अंतिम क्रिया सम्पन्न की गयी