सहस्त्र कूट विज्ञा तीर्थ गुंसी पर कलश स्थापना समारोह में हजारों की संख्या में भक्त उमड़े

0
154

नैनवा संवाददाता द्वारा
9 जुलाई रविवार को आचार्य विराग सागर जी महाराज की परम शिष्य गणिनी विज्ञाश्री माताजी ससघ वर्षा योग कलश स्थापना समारोह में दूर-दूर गांव से मुनि भक्त उमड़े समारोह में चित्र अनावरण मंगलाचरण की प्रस्तुति से प्रारंभ हुआ समारोह स्थल पर दोपहर को रामाज रिसोर्ट गुंसी हाईवे पर संपन्न हुआ जिसमें बाहर से पधारे गणमान्य जिला प्रमुख टोक सरोज बंसल सतीश मंजू जैन कासलीवाल जयपुर संरक्षक शिरोमणि नरेश जैन बनेठा जिला टोंक प्रशांत बैरवा विधायक टोंक दूर-दूर गांव से अनेक भक्त इस समारोह में पहुंचकर गुरु मां का आशीष प्राप्त किया गुरु मां ने अपने आशीष में भक्तों को बताया नया सहस्त्र कूट जिनालय के दर्शन करके भक्तों धन्य हुए हैं
4 माह वर्षा योग धर्म प्रभावना एवं छोटे-छोटे जिओ की रक्षा के लिए एक जगह रख कर यह धर्म प्रभावना करते हैं
छोटे-छोटे बच्चों में धार्मिक संस्कार उत्पन्न कर बीजारोपण करने का यह एक सुनहरा अवसर होता है बाहर से आए भक्तों को मा ने अपना आशीष दिया धर्म की क्रिया में भाग लेने वाला जीव इस संसार से तिर जाएगा समारोह की सभी व्यवस्थाएं बहुत ही अच्छे माकूल की गई थी दिगंबर जैन समाज निवाई द्वारा बहुत ही अच्छी व्यवस्था दी गई

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here