सकल जैन समाज के संजय जैन बने निर्विरोध अध्यक्ष

0
148

बूंदी चौगान जैन नोहरा में बुधवार को रात्रि में सकल जैन समाज की महावीर जयंती मनाने के लिए ओमप्रकाश बड़जात्या की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्व सम्मति से एडवोकेट संजय जैन को सकल जैन समाज का अध्यक्ष महावीर जैन धनोपिया को मंत्री एवं रामविलास जैन को कोषाध्यक्ष चुना गया ओमप्रकाश जैन को सर्व सम्मति से संरक्षक चुना गया साथ ही उपाध्यक्ष पद पर विमल भण्डारी,नरेंद्र जैन, फनी भूषण सुरलाया एवं सहसचिव नवीन गंगवाल, प्रवक्ता ओम प्रकाश जैन, मीडिया प्रभारी रवीन्द्र काला को मनोनीत किया गया इस वर्ष की महावीर जयंती सकल जैन समाज के कुशल नेतृत्व में भव्य रूप से मनाई जाएगी।
इससे पूर्व बैठक में पिछले वर्ष की महावीर जयंती का आय-व्यय का हिसाब कोषाध्यक्ष रामविलास जैन ने बैठक में रखा जिसका सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से पास किया।
इस वर्ष की महावीर जयंती 21 अप्रैल भव्य रूप से मनाने के लिए रामविलास जैन को संयोजक बनाया गया उनके सहयोग के लिए पांच सदस्य की कमेटी बनाई गयी।
बैठक से पूर्व मंगलाचरण फनी भूषण सुरलाया ने किया भगवान महावीर जयंती को मनाने के लिए संरक्षक त्रिलोकचंद जैन ने अपने सुझाव दिए।
बैठक में खंडेलवाल सरावगी समाज संस्थान के अध्यक्ष रविंद्र काला देवपुरा समाज बूंदी के मंत्री ओमप्रकाश जैन ठग श्वेतांबर समाज के मंत्री प्रकाश महात्मा अध्यक्ष विमल कुमार जैन प्रताप छाजेड़ महावीर कुमार जैन हरसोरा अनूप कुमार खटोड़ धर्मेंद्र जैन धानोतया राजेंद्र कुमार जैन अजेता सुनील बाकलीवाल नवीन गंगवाल उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here