आये दिन भिंड सदर बाजार मै जाम की स्तिथि देखने को मिल रही है वही सदर बाजार मै कूड़े कचरे का ढेर जमा हो जाता आज सदर बाजार मै सफाई करा रहे नगर पालिका सफाई कर्मियो साथ सदर बाजार मै ठेले बालो विवाद कचरा उठा रहे सफाई कर्मियो ने ठेले बाले से बोला आप कचरा डस्टबिन में डाला करो इसी बात पर ठेले बाले ने गाली गलौज करने लगा उसी दौरान बार्ड 33 पार्षद नीरजा विमल जैन मौके पर पहुंचे उन्होंने ठेले बाले से कहा आप अवैध तरीके से ठेले लगये हुए हो और गलत कर रहे तभी ठेला लगाए अज्ञात युवक ने गाली गलोज मारने मारपीट की बात करने लगा तभी दो अज्ञात ठेले बालो ने पार्षद साथ अभद्रता करने लगे, उसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस उसी दौरान बार्ड पार्षद नीरजा विमल जैन ने आरोपी के नाम का आवेदन सिटी कोतवाली मै दिया, सदर बाजार व्योपारी संघ ने किया ठेले बालो का विरोध वार्ड पार्षद 33 नीरजा विमल जैन से ठेला वालों द्वारा अभद्रता की गई उसके विरोध में सदर बाजार व्यापरी संघ और सभी व्यापारी द्वारा 2 घंटे के लिए बाजार बंद किया गया और सभी व्यापारियों द्वारा ठेले वालों को तुरंत हटाने की मांग की गई इसमें नगर पालिका प्रशासन सीएमओ द्वारा तुरंत ठेले वालों पर एक्शन लिया जिसमे नगर पालिका उपाध्यक्ष भानु भदौरिया, व्योपारी संघ जिलाध्यक्ष पार्षद ओम प्रकाश बाबू जी, पार्षद मनोज जैन, पार्षद राहुल जैन, पार्षद यश जैन, पार्षद गोलू सोनी, पार्षद अमित चौधरी, पार्षद वीरेंद्र कौशल, पार्षद दीपक शर्मा, सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha