भीलवाड़ा, 5 मार्च- बापू नगर स्थित श्री पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण में बाहुबली व आसपास तीर्थ क्षेत्रों के यात्रा करने वाले यात्रियों का भाव भीना सम्मानित कर विदाई दी।
अध्यक्ष लक्ष्मीकांत जैन ने बताया कि समाज के प्रकाश पाटनी,अशोक पाटोदी श्रवणबेलगोला बाहुबली, मुक्तागिरी, बड़वानी बावनगजा, मांगीतुंगी यात्रा 17 दिन के लिए जाने पर समाज की ओर से इनको माल्यार्पण कर दुपट्टा पहनाकर, तिलक लगाकर सम्मानित कर विदाई दी।
मंत्री पूनम सेठी व आए सभी व्यक्तियों ने यात्रियों को शुभकामनाएं दी।
प्रकाशनार्थ हेतु। प्रकाश पाटनी
प्रचार एवं संगठन मंत्री
भीलवाड़ा