पुरुष वर्ग को “लोह पुरुष एकता एवार्ड” एवं महिलाओं को “आयरन लेडी” सम्मान

0
1

सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिन पर अतर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा प्रतिभाओं का किया गया सम्मान

पुरुष वर्ग को “लोह पुरुष एकता एवार्ड” एवं महिलाओं को “आयरन लेडी” सम्मान

फागी संवाददाता
जयपुर – 31/10/25 अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच एवं इंडो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में 31 अक्टूबर को रोटरी क्लब सभागार जयपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रतिभाओं का सम्मान समारोह भव्यता के साथ आयोजित किया गया । कार्यक्रम में सम्मान समारोह में डा०हुकम चंद गणेशिया, निरंजन आर्य आई ए एस , सुधांशु कासलीवाल, डा०निर्मल जैन सोगानी आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे, अतिथियों द्वारा उल्लेखनीय सेवा तथा कर्म निष्ठा को देखते हुए समरसता मंच की और से पुरुष वर्ग को “लौह पुरुष एकता एवार्ड” से तथा महिला वर्ग को “आयरन लेडी एवार्ड” से सम्मानित किया गया । मंच की कार्य योजना को विश्व के पच्चीस राष्ट्रों का नैतिक समर्थन प्राप्त है ,लौह पुरुष एकता एवार्ड दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के यशस्वी अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल , राजस्थान जैन साहित्य परिषद के अध्यक्ष पदम जैन बिलाला, प्रशासनिक समन्वयक भारत भूषण अजमेरा, राजस्थान जैन सभा के यश कमल अजमेरा , समाज सेवी नीरज गंगवाल , डा० एम एल मणि , जैन बैंकर्स के अध्यक्ष भाग चंद जैन , पत्रकार डा० अखिल बंसल , समाज सेवी उत्तम चंद जैन , पवन बज, नरेन्द्र खोड़नियाँ, देव राज जैन सहित अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया , तथा आयरन लेडी एवार्ड के लिए इंदिरा बडजात्या , रेखा पाटनी , बीना मीरा मार्ग , चंदा सेठी , बीना मानसरोवर , सुशीला पाटनी , सुशीला छाबड़ा, राखी गंगवाल , स्नेह लता जैन , रेखा जैन आदि को सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह का कुशल संचालन डा०कुलदीप शर्मा द्वारा किया गया तथा जमीन से जुड़ी प्रतिभाओं का चयन व जानकारी करअनुशासित एवं व्यवस्थित तरीके से समारोह आयोजन के लिए पदम जैन बिलाला ने आयोजकों का आभार व्यक्त किया ,प्रशासनिक समन्वयक भारत भूषण अजमेरा के अनुसार संयुक्त राष्ट्र संघ स्थापना दिवस समापन महोत्सव एवं लौह पुरुष बल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक गोपाल शर्मा द्वारा समारोह की प्रशंसा की गई ।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here