पुरस्कार वितरण एवं बालिका सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

0
20

जयपुर शहर में धर्म जागृति संस्थान राजस्थान प्रांत की अगुवाई में राज्य स्तरीय अहिंसक आहार पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पुरस्कार वितरण एवं बालिका सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

अहिंसक आहार के प्रचार प्रसार के लिए धर्म जागृति संस्थान राजस्थान का कार्य शताब्दियों तक याद किया जाएगा

आचार्य वसु नन्दी

फागी संवाददाता

जयपुर – 20/10/24 ,धर्म जागृति संस्थान राजस्थान प्रांत द्वारा आयोजित की गयी राज्य स्तरीय अहिंसक आहार पोस्टर प्रतियोगिता के रविवार को पुरस्कार वितरण एवं बालिका सम्मान समारोह का आयोजन उपाध्याय श्री १०८ वृषभा नन्द जी मुनिराज ससंघ के पावन सानिध्य में पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर थड़ी मार्किट जयपुर में किया गया उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि संघ के कर कमलों में श्री फल भेंट करने के बाद थडी मार्केट समाज द्वारा दीप प्रज्वलन तथा मंगलाचरण के साथ शुरू हुआ, कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष पदम् जैन बिलाला के अनुसार कार्यक्रम में प्रथम तीन पुरस्कार के अलावा तैंतीस सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये। साथ ही पूरे राज्य में नियुक्त 45 संयोजकों को भी उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गये ।कार्यक्रम में आचार्य वसु नंदी जी का संदेश मनीष बैद ने व आर्यिका वर्धश्व नंदनी माताजी का संदेश इंद्रा बडजात्या ने पढ़ा, कार्यक्रम में आचार्य श्री ने संदेश में कहा कि धर्म जागृति संस्थान राजस्थान का यह कार्य शताब्दियों तक याद रहेगा, कार्यक्रम में पाद प्रक्षालन रश्मि कांत सोनी परिवार ने तथा शास्त्र भेंट ऋषभ सेठी परिवार ने किया , संस्थान के महामंत्री सुनील पहाड़िया व कोषाध्यक्ष पंकज लुहाड़िया ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रेष्ठी गजेंद्र ,प्रवीण, विकास जैन बडजात्या परिवार कामां वाले ,विशिष्ट अतिथि श्रेष्ठी शान्तिकुमार -ममता सोगानी जापान वाले , श्रेष्ठी कांता देवी ,रश्मि कान्त ,अलका सोनी परिवार, श्रेष्ठी ऋषभ कुमार, कविता सेठी रहे । सभी का स्वागत संबोधन प्रांतीय अध्यक्ष पदम् जैन बिलाला ने तथा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री ई० भूपेन्द्र जैन व संजीव जैन दिल्ली आदि ने सभी का सम्मान किया ।कार्यक्रम में आने वाली बालिकाओं का संस्थान द्वारा विशेष सम्मान किया गया,प्रथम पुरस्कार झोटवाड़ा जयपुर की वर्तिका जैन पाटनी को , द्वितीय पुरस्कार किशनगढ़ रेनवाल की पायल जैन बाकलीवाल को व तृतीय पुरुष्कार आँचल जैन कोटा को दिया गया, कार्यक्रम में संस्थान द्वारा महावीर स्कूल , बालिका छात्रावास , संस्कृत कॉलेज को सम्मानित किया गया । संस्थाओं की और से श्रमण संस्कृति संस्थान के कार्याध्यक्ष प्रमोद पहाड़िया , मंत्री सुरेश कासलीवाल आदि ने शील्ड प्राप्त की । कार्यक्रम में मनीष बैद को जिन धर्म प्रचारक के रूप में सम्मानित किया गया । इधर संस्थान की नई शाखा कुचामन सिटी व किशनगढ़ रेनवाल के पदाधिकारियों को परिचित कराया गया प्रतियोगिता में मुख्य संयोजक इंजी.प्रेम चन्द जैन छाबड़ा ने तथा प्रतियोगिता मुख्य समन्वयक संजय जैन बड़जात्या कामां के अनुसार उपाध्याय श्री वृषभा नन्द जी ने कहा कि संत पंथ आदि भेद भाव से मुक्त सेवा भावी संस्थान की ऐसी प्रतियोगिताओं से जनमानस में विस्तृत प्रभावना तो होती ही है साथ ही लोगो तक आसानी से जानकारी पहुँचती है और उनके जीवन पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है। बहुत से लोगों ने पोस्टर्स को देखकर आजीवन जंक व फास्ट फूड आदि का त्याग किया है,कार्यक्रम में बाड़मेर , कामां, कोटा , सलूंबर , निवाई , दौसा , धौलपुर , अलवर , अजमेर , जोधपुर , टोंक आदि स्थानों के श्रावकों के अलावा थडी मार्केट मंदिर समिति केअध्यक्ष पवन कुमार नगीना वाले , सिद्ध सेठी , भाग चंद मित्रपुरा , राजेंद्र ठोलिया कमल दीवान , राकेश मधोराजपुरा , तारा चंद गोधा , सोभाग अजमेरा , रमेश बोहरा , सूरज अजमेरा , हरक चंद हमीरपुर , अशोक लुहाड़िया , राजीव लाखना, मुनि संघ सेवा समिति के महामंत्री ओम काला , राजेश गंगवाल , सहित जयपुर जैन समाज व थडी मार्केट के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम में थडी मार्केट की प्रबंध समिति महिला मंडल व युवा मंच की गरिमामय सहभागिता रही कार्यक्रम का कुशल संचालन इंद्रा बडजात्या व संजय बडजात्या कामां ने किया तथा ई भूपेन्द्र जैन राष्ट्रीय महामंत्री ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here