पुना में जैन समाज की धरोहर एवं जैन मंदिर एवं होस्टल को ट्रस्ट द्वारा बेचे जाने का समग्र जैन समाज खुलकर विरोध करें

0
1

पुना में जैन समाज की धरोहर एवं जैन मंदिर एवं होस्टल को ट्रस्ट द्वारा बेचे जाने का समग्र जैन समाज खुलकर विरोध करें
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
इस मामले के बारे में समंग्र जैन समाज को आगाह कर निवेदन करता हूं कि ट्रस्ट द्वारा की जा रही मनमानी मंदिर होस्टल के बेचने का समग्र जैन समाज विरोध दर्ज करें अभी भी अगर Sale Deed नहीं हुई हो तो इस मंदिर सहित बोर्डिंग परिसर को बचाना चाहिए। ट्रस्ट पदाधिकारीयो को भी समाज की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए क्योंकि धार्मिक संस्थाओं और टृस्टों में समाजजनों दान की धनराशि प्रयोग होती है। दद्दू ने कहा कि वर्तमान में विडम्बना है कि संस्थाएं और टृस्ट अपने आप को मालिक मानती हैं ।और समाज को बताएं बगेर कुछ भी निर्णय लेकर ट्रस्ट पदाधिकारी अपनी मनमानी करते रहते हुए समाज को नुक्सान पहुंचाते हैं । इस निर्णय का विश्व भर की जैन समाज विरोध करती है। इंदौर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन जिनशासन एकता संघ के मंयक जैन एवं महिला परिषद् की श्रीमती मुक्ता जैन ने विरोध करते हुए कहा कि ट्रस्ट को वीर प्रभु सद्बुद्धि प्रदान करें और समाज और ट्रस्ट की संपत्ति बेचने के निर्णय को स्थगित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here